महासमुंद. बागबाहरा में एनएच 353 सुमीत बाजार के पास स्कूटी और बुलेट की टक्कर के बाद शुरु हुए विवाद में अस्पताल संचालक और वकील के बीच मारपीट हो गई। मामले को लेकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ काउंटर रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि चंडी अस्पताल बागबाहरा के संचालक अशोक सिन्हा अपनी पुत्री आर्या सिन्हा के साथ 27 अक्टूबर की शाम 6.30 बजे अपनी बुलेट क्र. सीजी-04-एमटी-2355 से गुपचुप खाने टाउन आए थे। जब वे वापस जा रहे थे तभी पीछे से फिरोज खान ने अपनी स्कूटी को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए बुलेट को ठोकर मार दिया, जिससे वे दोनों बुलेट से नीचे गिर गए। अशोक सिन्हा ने जब गाड़ी देख कर चलाने कहा तो आरोपी फिरोज खान ने पुरानी रंजिश के चलते आवेश में आकर गाली देते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिसे देखकर पीयूष पांडे बीच बचाव करने आया उसके साथ भी आरोपी फिरोज खान और उसके भाई शमशाद खान मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 281, 296, 3(5), 351(2) BNS के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
इधर दूसरे पक्ष की रिपोर्ट को लेकर बागबाहरा पुलिस ने बताया कि पेशे से वकील फिरोज खान 27 अक्टूबर की शाम 6.30 बजे अपनी इलेक्ट्रानिक स्कूटी से अपने पुत्र एवं भतीजे के साथ पटाखा दुकान जा रहा था। जैसे ही वह सुमीत बाजार के आगे पहुंचा था, इसी दौरान अशोक सिन्हा अपने मोटर सायकल को पीछे देखे बिना मोड़ रहा था, तभी उसकी स्कूटी से बुलेट टकरा गई। इसके बाद आरोपी अशोक सिन्हा अपने मोटर सायकल से नीचे उतर कर गाली गलौच करने लगा। फिरोज द्वारा गाली देने से मना करने पर आरोपी ने मारपीट किया। इसी दौरान उसका साथी व आरोपी पीयूष पांडे भी आकर मारने लगा। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 281, 296, 3(5), 351(2) BNS मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़ें – चखना सेंटर के पास तीन युवकों का उत्पात, चाकूबाजी, मारपीट