Tuesday, September 10, 2024
HomeChhattisgarhपुलिस ने रोका तो मिर्ची छिड़क कर भागने का प्रयास, गांजा परिवहन...

पुलिस ने रोका तो मिर्ची छिड़क कर भागने का प्रयास, गांजा परिवहन कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp GroupJoin

महासमुंद. ओडिशा से मध्यप्रदेश अवैध रूप से गांजा ले जा रहे दो लोगों को सिंघोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि रेहटीखोल के पास चेकिंग के दौरान मोटर सायकल क्रमांक एमपी 21 एमएम 1699 को रोकने के दौरान आरोपियों ने पुलिस के ऊपर मिर्ची छिड़ककर भागने का प्रयास किया।लेकिन घेराबंदी कर पुलिस ने बाइक सवारों को पकड़ा।

यह भी पढ़ें – ओडिशा से यूपी गांजा ले जा रहे नाबालिग समेत दो गिरफ्तार, 60 हजार का गांजा जब्त

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सुब्रतो बिस्वास पिता शिवपद बिस्वास (34 साल) निवासी अमीरगंज रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड नंबर 45 माधवनगर जिला कटनी (मप्र) और सुमेश सिंह चौहान पिता रामअवतार सिंह चौहान (33 साल) निवासी पडुवा जिला कटनी (मप्र)बताए। आरोपियों के कब्जे से सात किलो गांजा कीमत 1,05,000 लाख रुपए को जब्त किया गया। मामले में आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20 (बी), भारतीय न्याय संहिता की धारा 121(1), 132 व 221 के तहत कार्रवाई की गई।

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular