महासमुंद. ग्राम छातापठार में भोज कार्यक्रम के दौरान तीन लोगों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी। पुलिस को प्रार्थिया ने बताया कि वह 21 मार्च को अपने पति, जेठ, जेठानी सहित परिवार के छह लोग ग्राम छातापठार भोज कार्यक्रम सम्मिलित होने आए थे।
कार्यक्रम में शामिल होकर घर आंगन में सभी बैठे ते। इसी दौरान ग्राम छातापठार के अक्षय टंडन, अशोक टंडन, शिवा टंडन प्रार्थिया देख कर वहां आए और गंदी – गंदी भाषा का प्रयोग करते हाथ बांह को पकड़कर मोबाइल नंबर मांगने लगे और अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने लगे। जब प्रार्थिया के जेठ ने इसका विरोध किया तब तीनों आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। मामले में बसना थाने में आरोपियों के खिलाफ धारा 75(3), 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
200 पदों पर भर्ती के लिए 24 मार्च को लगेगा कैम्प