Aaj Ka Rashifal 25 June 2025: बुधवार को इन राशियों को होगा लाभ, जानें आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 25 June 2025, आज का राशिफल 25 जून 2025: बुधवार का राशिफल कैसा रहने वाला है। जानें अपना आज का भविष्यफलAaj...
HomeChhattisgarhरोपा लगाने मजदूरों को लेकर जा रहे ट्रैक्टर के पलटने से महिला...

रोपा लगाने मजदूरों को लेकर जा रहे ट्रैक्टर के पलटने से महिला की मौत, कई घायल

WhatsApp Group Join Now

महासमुंद. रबी फसल के लिए धान का रोपा लगाने जा रहे ट्रैक्टर के पलटने से उसमें बैठी एक महिला की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए। मामला खल्लारी थाना अंतर्गत प्राथमिक शाला के आगे खम्हरिया रोड का है।

पुलिस को प्रार्थी व छिंदौला निवासी कोमलचंद चक्रधारी ने बताया कि 22 जनवरी को उसकी मां लीला बाई चक्रधारी व गांव के अन्य 15-20 मजदूर रबी फसल के लिए धान का रोपा लगाने के लिए ग्राम छिंदौला से पावर ट्रैक ट्रैक्टर में सवार होकर ग्राम कुर्रूभाठा थलेश चंद्राकर के खेत जा रहे थे।

प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि थलेश चंद्राकर के ट्रैक्टर पावर ट्रेक को भूपेंद्र ध्रुव पिता बलदाउ (25 वर्ष) ग्राम कुर्रूभाठा चला रहा था। गांव के प्राथमिक शाला स्कूल के आगे खम्हरिया रोड पर ट्रैक्टर चालक भूपेंद्र ध्रुव ने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर भवन ठाकुर के खेत में एक्सीडेंट कर दिया, जिससे गाड़ी पलट गई।

-

ट्रैक्टर ट्राली में सवार उसकी मां लीला बाई चक्रधारी के सिर, कंधा में गंभीर चोट आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई, वहीं गांव की राही बाई चक्रधारी, सोहन लाल ठाकुर, निर्मला बाई एवं जोहतरी बाई यादव व अन्य लोगों को इलाज हेतु जिला अस्पताल महासमुंद ले जाया गया है। मामले में आरोपी चालक के विरूध्द धारा 281, 125, 106(1) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया