HomeChhattisgarhइलाज कराने जा रही महिला की एक्सीडेंट में मौत

इलाज कराने जा रही महिला की एक्सीडेंट में मौत

WhatsApp Group Join Now

महासमुंद. इलाज कराने जा रही एक महिला की एक्सीडेंट में मौत हो गई। रिपोर्ट पर बसना थाने में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि 25 फरवरी को घनश्याम साहू निवासी दुरूगपाली अपनी मां सुन्दरमोती साहू को इलाज कराने मोटर सायकल हीरो HF डीलक्स क्रमांक CG06GU3444 में बिठाकर दुरूगपाली से नौगड़ी ले जा रहा था। करीबन 11.30 बजे पोल्ट्री फार्म के आगे ग्राम नौगड़ी के पास मोड़ में तेज व लापरवाही पूर्वक चलाने से मोटर सायकल रोड किनारे फिसलकर खेत में गिर गई। जिससे बाइक के पीछे बैठी सुन्दरमोती साहू गिर गई और सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने धारा 106(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।