महासमुंद. सब्जी बेचने वाली महिला के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने आरोपियों के खिलाफ महासमुंद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
प्रार्थी महिला जानकी पटेल पति हरीचंद पटेल रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि मैं शीतला मंदिर के पीछे महासमुन्द की निवासी हूं। सब्जी मार्केट महासमुन्द में सब्जी बेचती हूं कि आज 5.08.2023 को करीब 2.40 बजे एक अज्ञात ग्राहक मेरे दुकान में सब्जी लेने आया, जिस पर खोलबहरीन सिन्हा जो मेरे बगल में सब्जी दुकान लगाती है ने मेरे ग्राहक को बुला रही है कहकर मुझसे गाली गलौज करने लगी। जब मैने उसे मना किया तो खोलबहरीन ने बेटे रूपू सिन्हा, रोशन सिन्हा के साथ मिलकर मुझे हाथ मुक्का व डंडा से पीटा और जान से मारने की धमकी देने लगे।
प्रार्थी महिला ने बताया कि रूपू सिन्हा व रोशन सिन्हा के द्वारा मारपीट करने से मेरे माथा, दांये आंख के उपर चोट आयी है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
बच्ची से मारपीट के मामले में आरोपी समन्वयक गिरफ्तार, जिला कार्यक्रम अधिकारी निलंबित