Xiaomi 17 Ultra: 200MP कैमरा वाला लेटेस्ट फ्लैगशिप 5G फोन, इस दिन होगा लॉन्च
Xiaomi एक बार फिर फ्लैगशिप स्मार्टफोन सेगमेंट में बड़ा धमाका करने जा रहा है। कंपनी अपना नया प्रीमियम 5G स्मार्टफोन Xiaomi 17 Ultra लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह फोन Xiaomi 15 Ultra का सक्सेसर होगा और नई Xiaomi 17 सीरीज का सबसे पावरफुल मॉडल माना जा रहा है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसके डिजाइन और कुछ अहम जानकारियां शेयर कर दी हैं, जिससे यूजर्स के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
Xiaomi 17 Ultra की लॉन्च डेट और इवेंट डिटेल्स
Xiaomi ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो के जरिए कन्फर्म किया है कि Xiaomi 17 Ultra को 25 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह इवेंट शाम 4:30 बजे IST पर आयोजित होगा। फोन को Xiaomi x Leica इमेजिंग स्ट्रेटेजिक कोऑपरेशन अपग्रेड इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा। कंपनी का फोकस इस बार खासतौर पर कैमरा टेक्नोलॉजी और लो-लाइट फोटोग्राफी पर रहने वाला है।
डिजाइन और कलर ऑप्शन
Xiaomi 17 Ultra का डिजाइन काफी हद तक इसके पिछले मॉडल जैसा है, लेकिन इसे और ज्यादा प्रीमियम लुक दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर बीच में बड़ा गोल कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलता है, जो इसके अल्ट्रा फ्लैगशिप होने का संकेत देता है। कैमरा डेको के अंदर Leica की ब्रांडिंग भी दी गई है।
कंपनी ने इस फोन को Black और White कलर ऑप्शन में टीज किया है। इसके अलावा Starry Sky Green कलर वेरिएंट की भी पहली झलक सामने आई है, जो इसे एक यूनिक और एलिगेंट अपील देता है।
Xiaomi 17 Ultra के कैमरा स्पेसिफिकेशन
कैमरा इस स्मार्टफोन का सबसे बड़ा हाइलाइट होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Xiaomi 17 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 1-इंच OmniVision OV50X सेंसर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ Leica-ब्रांडेड 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलने की भी जानकारी सामने आई है, जो एडवांस ज़ूम और शानदार फोटोग्राफी एक्सपीरियंस देगा।
कंपनी का दावा है कि इस बार टेलीफोटो ऑप्टिकल सिस्टम और लो-लाइट फोटोग्राफी में बड़ी तकनीकी छलांग देखने को मिलेगी।

अब तक का सबसे पतला Ultra स्मार्टफोन
Xiaomi 17 Ultra की एक और खास बात इसकी स्लिम डिजाइन है। रिपोर्ट्स के अनुसार फोन की मोटाई सिर्फ 8.29mm होगी, जिससे यह Xiaomi का अब तक का सबसे पतला Ultra मॉडल बन जाएगा। पतले डिजाइन के बावजूद इसमें प्रीमियम बिल्ड और फ्लैगशिप फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
Jio Happy New Year Plan 2025: ₹500 में डेली 2GB 5G डेटा, 12+ OTT सब्सक्रिप्शन और Gemini Pro फ्री