Mahindra Thar Roxx Waiting Period: महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने पिछले साल शानदार एसयूवी थार रॉक्स को लॉन्च किया था, यह गाड़ी अपने दमदार डिजाइन और ऑफ-रोडिंग के लिए जानी जाती है। भारत के मार्केट में थार रॉक्स की जबरदस्त डिमांड है, जिसके चलते इसका वेटिंग पीरियड भी अलग-अलग वेरिएंट्स के हिसाब से अलग-अलग है। अगर आप महिंद्रा थार रॉक्स (Thar Roxx) खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां जानते हैं बुकिंग करने के बाद ये SUV कितने दिनों के बाद मिलेगी ।
महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx) के अलग-अलग वेरिएंट 4×2 या 4×4 के लिए अलग वेटिंग पीरियड है। वहीं इसके फ्यूल टाइल डीजल या पेट्रोल मॉडल के लिए वेटिंग पीरियड भी अलग है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीजल ऑटोमैटिक 4×2 के लिए एक साल का वेटिंग पीरियड है, वहीं आइवरी इंटीरियर के साथ 4×4 डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट की डिलीवरी जल्दी मिल जाएगी। इसके अलावा मोचा इंटीरियर के साथ डीजल 4×4 ऑटोमैटिक पर लगभग 8 से 9 महीने की वेटिंग है।
Mahindra Thar Roxx के फीचर्स
महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx) एक ऑफ-रोड एसयूवी है। इस गाड़ी का पेट्रोल वेरिएंट केवल 2-व्हील ड्राइव के साथ लाया गया है। इस SUV में 2.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा है। इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन पर 162 hp की पावर और 330 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इसके अलावा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर 177 hp की पावर और 380 Nm का टॉर्क जनरेट होता है।
महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx) में 2.2-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी शामिल है, जिससे मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन पर 152 एचपी की पावर मिलती है और 330 एनएम का टॉर्क जनरेट होता है। इसके साथ ही डीजल इंजन के वेरिएंट्स में 4WD का ऑप्शन भी मिलता है।
महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत
महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx) सात कलर वेरिएंट में आती है। इस कार में 26.03-सेंटीमीटर की ट्विन डिजिटल स्क्रीन दी गई है। इस एसयूवी की एक्स-शोरूम प्राइस 12.99 लाख रुपये से शुरू होकर 22.49 लाख रुपये तक जाती है।