बाइक सवारों से 20 किलो गांजा जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. दो बाइक से गांजा का अवैध परिवहन कर रहे 4 लोगों को सांकरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस दौरान 20 किलो गांजा बरामद कर आरोपियों के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

पुलिस ने 25 दिसंर को गांजा के अवैध परिवहन की सूचना मिलने के बाद एनएच 53 रोड गुरूघासी दास चौक सांकरा जाकर नाकाबंदी किया। कुछ समय पश्चात 5 बजे दो मोटर सायकल जिसमें से एक मोटर सायकल एमपी पासिंग नंबर वाला था, में चार व्यक्ति आये, जिसे हाथ से रूकने के लिये इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखकर वे मोटर सायकल को पीछे मोड़कर भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें दौड़ाकर पकड़ा गया, पूछताछ करने पर बाइक पल्सरर क्र0  MP 50 ZG 1803 के चालक ने अपना नाम पुसु लाल पिता गरम लाल ठकरैले (32 साल) लामताखुर सोडा थाना लामता जिला बालाघाट मप्र तथा पीछे प्लास्टिक बोरी लेकर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विजय पिता किशन लाल डहारे (27 साल) सोनखार थाना चांगोटोला जिला बालाघाट मप्र का रहने वाले बताया।

इसी तरह बाइक टीवीएस सोल्ड के चालक ने अपना नाम विनोद पिता झूमक लाल बिसेन (37 साल) चांगोटोला थाना चांगोटोला जिला बालाघाट मप्र और पीछे थैला लेकर बैठा व्यक्ति ने अपना नाम हरिराम पिता भोजलाल ठकरैले (23 साल) लामताखुर सोडा थाना लामता जिला बालाघाट मप्र बताया। बोरी से 15 किलो और थैले से 5 किलो गांजा बरामद किया गया। सांकरा पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपियों के संयुक्त कब्जे से कुल 20 किलो गांजा कीमत 2 लाख रुपए के अलावा दो मोटर साइकिल, मोबाइल बरामद किया। मामले में आपियों के विरूद्ध धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2025–26 की घोषणा: सुशासन को मिला नवाचार का आधार