मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

महासमुंद नगर पालिका पीआईसी की बैठक में 33 प्रस्तावों पर चर्चा

On: September 3, 2024
Follow Us:
---Advertisement---

महासमुंद. नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग की अध्यक्षता में मंगलवार को नपाध्यक्ष सभाकक्ष में पीआईसी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कुल 33 प्रस्ताव पर चर्चा हुई और सभी प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया।

बैठक में पालिका द्वारा लिए जाने वाले सम्पत्तिकर, समेकितकर, जलकर, भवनकर व्यावसायिक करो को लेकर भी चर्चा की गई। जिसमें जनता को राहत देते हुए करो में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं किए जाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में सभापति बबलू हरपाल, सरला गोलू मदनकार, पवन पटेल, अमन चंद्राकर, डमरूधर मांझी, सीएमओ विजय पांडेय, उप अभियंता दिलीप कश्यप, स्वच्छता निरीक्षक दिलीप चंद्राकर, जल प्रभारी सीताराम चेलक, करण यादव, नौशाद बक्श समेत अन्य उपस्थित रहें।

इन प्रस्तावों पर हुई चर्चा

बैठक में कुल 33 प्रस्ताव पर चर्चा एवं निर्णय लिया गया जिसमें प्रमुख रूप से –

  • भवन एवं भूमि नामांतरण प्रकरण के संबंध में विचार व निर्णय।
  • सामुदायिक / सांस्कृतिक भवन के किराया निर्धारण बाद निविदा प्रकिया पर निर्णय लिया गया।
  • सीवर सेक्शन मशीन का सेवा शुल्क पर विचार व निर्णय।
  • भवन अनुज्ञा में विकास शुल्क निर्धारण पर विचार व निर्णय।
  • निकाय सीमा क्षेत्र में एटीएम/ मोबाईल टॉवर पेट्रोल पम्प पर सम्पत्तिकर अधिरोपण पर विचार व निर्णय।
  • निकाय सीमा क्षेत्र में अण्डरग्राउण्ड केबल स्थापना पर वार्षिक दर निर्धारण पर विचार एवं निर्णय।
  • सम्पत्तिकर अधिरोपण के संबंध में शासन द्वारा जारी अधिसूचना एवं दिशा निर्देशो के अनुपालन पर विचार एवं निर्णय।
  • यूजर चार्ज की एक मुश्त वार्षिक वसूली पर विचार व निर्णय।
  • प्लेसमेन्ट श्रमिक संबंधी निविदा का समय विस्तार पर विचार एवं निर्णय।
  • शहर के समस्त पानी टंकियों की सफाई पर विचार एवं निर्णय बाबत्।
  • स्वच्छता दीदीयों/ सफाई कर्मचारियों को वर्दी खरीदी पर विचार एवं निर्णय।
  • एल.ई.डी.लाईट क्रय पर विचार व निर्णय। पालिका को समयमान वेतनमान का लाभ पर विचार एवं निर्णय।
  • अध्यक्ष/अन्य मद से वार्ड 29 में सामुदायिक भवन में शौचालय निर्माण पर विचार व निर्णय।
  • शहर के श्रीराम वाटिका कालोनी को वैध करने पर विचार व निर्णय।
  • तुमगांव रोड ओव्हर ब्रिज हस्तांतरण पर विचार व निर्णय।
  • संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास द्वारा 3 अगस्त 2024 को जारी पत्र में नहर लिंक रोड के संबंध में विचार व निर्णय।
  • सुभाष नगर, सरस्वती राईस मिल के पीछे स्थित तालाब सफाई व गहरीकरण कार्य की देयक भुगतान पर चर्चा व निर्णय।

शहर के गणेश, प्रतिमा व पंडालों को मिलेगा पुरस्कार

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने बताया कि इस वर्ष शहर में सभी छोटे-बड़े पंडालों में विराजित की जाने वाली गणेश प्रतिमाओं के लिए पुरस्कार दिया जाएगा। शहर में सबसे अच्छा पंडाल सजाने और प्रतिमा विराजित की जाने वाली समिति को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। इसके लिए पालिका अध्यक्ष द्वारा एक समिति गठित की गई है जिसमें नपाध्यक्ष के साथ सभापति और पार्षद शहर में विराजित पंडालों में जाकर सजावट और प्रतिमा का अवलोकन करेंगे और बाद निर्णय लेकर समितियों को पालिका कार्यालय में पुरस्कार दिया जाएगा।

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

और पढ़ें

FIBA अंडर 16 वूमेंस एशिया कप 2025

FIBA अंडर 16 वूमेंस एशिया कप 2025  बास्केटबॉल में लगातार 3 मैच जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची

Action

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने की हफ्तेभर में 77 मेडिकल स्टोर्स की जांच , 13 में पाई अनियमितता

CM Vishnudev Sai

छत्तीसगढ़ में 6 नए फिजियोथेरेपी महाविद्यालयों के निर्माण को मिली मंजूरी

युक्तियुक्तकरण

युक्तियुक्तकरण: दुर्ग जिले में 366 शिक्षक पदांकित

अनु्ग्रह राशि, सैनिक कल्याण विभाग की 6वीं राज्य सैनिक समिति की बैठक

शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिलने वाली अऩुग्रह राशि 20 लाख से बढ़ाई गई, सीएम साय की मौजदूगी में लिया गया निर्णय

मां-बेटे ने बेरहमी से की युवक की हत्या

मां-बेटे ने बेरहमी से की युवक की हत्या, मुंह में कपड़ा डाल गला रेता, प्राइवेट पार्ट को काटा, पेंचकस से आंख फोड़ी, चेहरे को किया विकृत, महासमुंद पुलिस ने किया गिरफ्तार