पशुओं को क्रूरतापूर्वक कत्लखाना ले जा रहे 5 लोग गिरफ्तार, 22 मवेशी छुड़ाए गए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. पशुओं को क्रूरतापूर्वक हांकते हुए कत्लखाना ले जा रहे 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ग्राम देवलगढ़ के पास इन लोगों को बजरंग दल के लोगों ने पकड़ा और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस ने बताया कि 18 जनवरी को स्थानीय बजरंग दल के चार लोगों ने बसना थाने में सूचना दी कि ग्राम देवलगढ़ में पांच व्यक्ति अवैध रूप से गाय, बछड़े, बछिया को क्रूरतापूर्वक हांकते हुए कत्लखाना ले जा रहे है।

इस सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी धनेश्वर चौहान पिता सुकलाल चौहान (60 साल) निवासी राजपुर थाना बसना जिला महासमुंद छग, श्रीराम चौहान पिता माखन लाल चौहान (56 साल) निवासी तिलकपुर थाना बसना जिला महासमुंद छग, मनोज चौहान पिता कठलू चौहान (30 साल) निवासी कौहाजुनवानी थाना सलिहा जिला सारंगढ छग, पुनीराम बरिहा पिता धीरसिंग बरिहा (45 साल) निवासी कसौंदी थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार छग, उपेश कुमार बरिहा पिता तुलसी बरिहा (18 साल) निवासी खम्हन थाना बसना जिला महासमुंद छग के कब्जे से 12 नग छोटी बड़ी गायें व 10 नग बछड़े कुल 22 नग मवेशी कीमत 50,000 रुपए को जब्त किया गया। मामले में आरोपियों का धारा 4, 6, 10 छग कृषक पशु परिरक्षण अधि. 2004 के तहत गिरफ्तार किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now