Wednesday, December 11, 2024
HomeChhattisgarh5 मामलों में 57 किलो गांजा जब्त, पकड़े गए 10 आरोपियों में...

5 मामलों में 57 किलो गांजा जब्त, पकड़े गए 10 आरोपियों में पांच महिलाएं शामिल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. जिले की सिंघोड़ा पुलिस ने गांजा तस्करी के पांच मामलों में पांच महिलाओं के साथ 10 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 57 किलो गांजा बरामद किया है। मामले में आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20 बी के तहत कार्रवाई की गई है।

पहला मामला

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो महिलाएं प्लास्टिक बैग में अवैध मादक गांजा रखकर एन एन 53 रोड ग्राम रेहटीखोल मे बस का इंतजार कर रहे है कि सूचना पर घेराबंदी कर दो महिला द्वारा रखे गए दो प्लास्टिक बैग की तलाशी ली गई जिसमें खाखी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ कुल 9 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत 1,35,000 रुपए को बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी महिलाओं ने अपने नाम सुस्मिता साहनी पति विराट साहनी (35 साल), हेमंती साहनी पति हरी साहनी (43 साल) निवासी रूबडीघोडा थाना मनोमुंडा जिला बौध ओडिशा बताया। आरोपी महिलाओं के कब्जे से मोबाईल भी बरामद किया गया।

दूसरा मामला

सिंघोड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन महिलाएं एक बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर एनएन 53 रोड ग्राम मुरमुरी में बस का इंतजार कर रही हैं। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ये महिलाएं भागने लगी। जिन्हें पकड़ा गया। महिलाओ से भागने का कारण पूछने पर बैग में गांजा रखना स्वीकार किया साथ ही उक्त गांजा को बौध ओडिशा से रायपुर खपाने ले जाना बताये। पूछताछ में इन महिलाओं ने अपने नामचंपा खुरा पति हाई खुरा (45 साल) निवासी काकुरचेरा थाना मनोमुंडा जिला बौध ओडिशा, हसीना जाल पति पुरंदर जाल (35 साल) निवासी गुरपडा थाना बांसुली जिला बौध ओडिशा, सुमित्रा राजहंस पति नीरू राजहंस (54 साल) निवासी गुरपडा थाना बांसुली जिला बौध ओडिशा का निवासी होना बताया। संदेहियों के बैग की तलाशी लेने पर उसमें 13 किलो मनोत्तेजक मादक पदार्थ गांजा कीमत 1,95,000 रुपए को जब्त किया गया।

तीसरा मामला

पुलिस ने बताया मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति काला कलर के पिठ्ठू बैग मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर ग्राम चिवराकुटा चौक मे किसी वाहन का इंतजार कर रहा है। जब पुलिस वहां पहुंची तो वह भागने लगा । पकड़े जाने उसने अपना ध्यानचंद कैलासिया पिता कैलाश कैलासिया (30 साल) निवासी प्यावल थाना सरसई जिला दतिया मध्यप्रदेश का निवासी होना बताया।उसके पिट्ठू बैग से 05 किलो मनोत्तेजक मादक पदार्थ जैसे गांजा को बरामद कीमत 75000 रुपए को बरामद किया गया। 

चौथा मामला

 इसी तरह पुलिस ने आरोपी गौरव कुमार साहू पिता नोहर साहू (26 साल) पटेवा थाना नयापारा जिला रायपुर छत्तीसगढ, अजय कुमार साहू पिता शंकरलाल साहू (32 साल) निवासी हसदा नंबर 01 थाना मगरलोड जिला धमतरी छत्तीसगढ के कब्जे से 22 किलोग्राम नमीयुक्त मनोत्तेजक अवैध मादक पदार्थ गांजा, 3,30,000 रूपये, सफेद कलर की टाटा सफारी कार क्रमांक CG 04 KJ 9099 कीमत 3,00,000 रूपये जब्त किया है।

पांचवा मामला

इसी तह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति दो थैलों में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर एनएन 53 रोड सिल्की ढाबा के सामने ग्राम गनियारीपाली में बस का इंतजार कर रहे हैं।पुलिस ने वहां पहुंचकर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से 8 किलो गांजा कीमत 1,20,000 रुपए को जब्त किया गया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने नाम विष्णु शर्मा पिता रामगोपाल शर्मा (38 साल) निवासी पगरिया थाना पगरिया जिला झालावाड राजस्थान, दले सिंह पिता जवान सिंह (35 साल) निवासी खंडार थाना पगरिया जिला झालावाड राजस्थान होना बताया।

पुलिस ने इन सभी मामलों में आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मामले की जांच विवेचना शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें – स्कूटी सवारों से गांजा जब्त, तुमगांव पुलिस की कार्रवाई, एक नाबालिग समेत दो गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular