Lizard Indication : छिपकली देखना  शुभ या अशुभ

Astrology में छिपकली को लेकर कई सारी बातें कही गई हैं. कुछ लोग छिपकली का दिखना शुभ तो कुछ अशुभ बताते हैं.

यहां हम  बात करेंगे कि घर में छिपकली दिखना किस बात की तरफ इशारा करता है

 कुछ लोगों को छिपकली से डर लगता है, लेकिन  पैसे के लिहाज से छिपकली को शुभ माना गया है. छिपकली का संबंध धन और मां लक्ष्‍मी से जोड़ा गया है.

शुभ प्रभाव

यहां तक कि नए घर की वास्‍तु पूजा में चांदी की छिपकली का इस्तेमाल होता है. घर में छिपकली का होना सुख-समृद्धि लाता है.

शुभ प्रभाव

वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार, यदि छिपकली पूजा घर के आसपास दिखे तो यह बहुत शुभ होता है.

शुभ प्रभाव

दिवाली की रात को यदि घर में छिपकली दिख जाए तो मान लीजिए कि पूरे साल मां लक्ष्‍मी आप पर अपार कृपा करने वाली हैं.

शुभ प्रभाव

घर में एक साथ एक जगह पर 3 छिपकली का दिखना भी बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा होना कोई शुभ सूचना मिलने का इशारा है.

शुभ प्रभाव

नए घर में प्रवेश कर रहे हैं और उसी समय छिपकली दिख जाए तो यह बहुत ही शुभ होता है.

शुभ प्रभाव

इसका अर्थ है कि आप पर पूर्वजों का आर्शीवाद है और मां लक्ष्‍मी भी कृपा बरसाने वाली है.

शुभ प्रभाव