बैंक को चूना लगाने वाला मैनेजर गिरफ्तार, एक आरोपी फरार, एक करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी
धमतरी. एचडीएफसी बैंक में करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी बैंक मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले के एक आरोपी फरार बताया गया है। कुरुद थाना पुलिस और सायबर टीम ने बैंक मैनेजर श्रीकांत टेनेटी को गिरफ्तार किया है। पर धारा 406, 409,420,467, 468,120 (बी) भादवि. के तहत केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।
इस धोखाधड़ी को लेकर एचडीएफएसी बैंक ब्रांच कुरूद के शाखा प्रबंधक पीयूष राठौर ने 8 मई 24 को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, कि एचडीएफसी बैंक कुरूद शाखा के तत्कालीन ब्रांच मैनेजर श्रीकांत टेनेटी और उसके सहयोगी तेजेन्द्र साहू ने बैंक को नुकसान पहुंचाते हुए एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के खाते से धोखाधड़ी कर कुल 1 करोड़, चौरासी लाख, 4 हजार, 151 रुपये का गबन कर लिया। इस मामले की जांच के बाद कुरूद पुलिस व सायबर टीम ने मुखबिर और तकनीकी की मदद से मामले के आरोपी तत्कालीन बैंक मैनेजर श्रीकांत टेनेटी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया।

इसके बाद आरोपी ने पूछताछ में अपने सहयोगी तेजेन्द्र साहू के साथ मिलकर एचडीएफसी बैंक ग्राहकों के अकाउंट से फंड ट्रांसफर के माध्यम से बिना सहमति के पैसा आहरण, फंड ट्रांसफर, आनलाईन एवं चेक के माध्यम से निकाल कर आपस में बांटना कबूल किया। धोखाध़ड़ी से हासिल इस रकम का उपयोग आरोपी ने रायपुर मोवा में प्लाट खऱीदने में किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। वहीं मामले के दूसरे आरोपी की खोजबीन चल रही है।