HomeChhattisgarhससुर ने दामाद को डंडे से पीटा, सास और साली ने भी...

ससुर ने दामाद को डंडे से पीटा, सास और साली ने भी की मारपीट

WhatsApp Group Join Now

महासमुंद. एक युवक के साथ उसके ससुर, सास और साली द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। बलौदा पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर तीनों आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।

प्रार्थी राजकुमार कुमरिया पिता जदुमणी कुमारिया निवासी ग्राम हरिबनपुर ने पुलिस को बताया कि 3 जून की सुबह करीबन 7 बजे जब मैने अपने ससुर के घर के सामने जाकर कहा कि मैं अपने बच्चे को आंगनबाड़ी से वापस ले आउंगा, तब मेरे ससुर गणेश चिंदा, मेरी साली रजनी चिंदा एवं सास वृन्दावती चिंदा ने तुमको बच्चे को आंगनबाडी से लाने की जरूरत नहीं है हम लोग ले आएंगे कहते हुए गालियां देनी शुरू कर दी।

जब मैने उन लोगों से गाली देने से मना किया तो तीनों एक राय होकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगी। वहीं मेरे ससुर ने डंडे से मेरे सिर में मारकर चोट पहुंचाया है। सिर से खून निकलकर दर्द हो रहा है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

-

यह भी पढ़ें – कोमाखान में लाखों की चोरी, दंपत्ति सोए रहे और सोने-चांदी, नगदी रकम पार, जांच में जुटी पुलिस