बोलेरो की टक्कर से बाइक में सवार पति-पत्नी और बेटा घायल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. बोलेरो की टक्कर से बाइक में सवार पति-पत्नी और उनका बेटा घायल हो गए। मामला पिथौरा थाना क्षेत्र का है। रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

पुलिस ने बताया कि वार्ड नं 12 रानीसागर पारा पिथौरा निवासी अधिकार देवार 19 जुलाई को अपने बाइक  क्र. CG 06 GL 6287 सुपर एक्सल से अपनी पत्नी कामिनी देवार, पुत्र सम्राट देवार उम्र करीबन ढाई साल के साथ पेट्रोल पंप लाखागढ़ में पेट्रोल भराने आया था।

यह भी पढ़ें – सड़क दुर्घटना में बाप की मौत, बेटा घायल

पेट्रोल डलवाकर वापस अपने घर जा रहा था कि करीबन शाम 4.30 बजे बंसल किराना स्टोर्स के पास पिथौरा की ओर से आ रहे सफेद रंग का बोलेरो वाहन के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर मोटर सायकल को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। एक्सीडेंट से प्रार्थी के दांये हाथ, दांये पैर, उसकी पत्नी के सिर, दाहिने हाथ और बेटे के सिर में चोट आई है। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 125 (ए), 281 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।