HomeChhattisgarhRaipur News : बस स्टैंड में युवक के कब्जे से 2 लाख...

Raipur News : बस स्टैंड में युवक के कब्जे से 2 लाख 70 हजार रुपए का गांजा जब्त

WhatsApp Group Join Now

Raipur News: रायपुर. बस स्टैंड में युवक के कब्जे से टिकरापारा पुलिस ने 2 लाख 70 हजार रुपए का गांजा बरामद किया गया। आरोपी महाराष्ट्र का रहने वाला है। पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि 25 जुलाई को सूचना मिली थी कि बस स्टैंड भाठागांव गेट नंबर 01 के पास एक युवक गांजा का परिवहन कर रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी शेख ईमरान पिता शेख हारून उम्र 28 वर्ष निवासी खरबी बाबा ताज ले आउट हाकिब पान ठेला के पास थाना बाठोड़ा जिला नागपुर (महाराष्ट्र) को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से कुल 13.530 किलोग्राम गांजा कीमत करीबन 2,70,000/- रुपए को जब्त किया। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया।