HomeChhattisgarhदिवाली से पहले छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, सरकार ने बढ़ाया...

दिवाली से पहले छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता

WhatsApp Group Join Now

DA Hike in Chhattisgarh| छत्तीसगढ़ सरकार (CG Government) ने कर्मचारियों को दीपावली से पहले बड़ा गिफ्ट दिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) 4 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा कर दी है। इस बढ़ोतरी के बाद अब कर्मचारियों का डीए 46 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत हो गया है।

बता दें कि यह कर्मचारियों को यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (डीए) अक्टूबर महीने से ही मिलेगा। मुख्यमंत्री साय ने आज कैबिनेट की बैठक में जाने से कर्मचारियों के लिए यह बड़ी घोषणा कर दी है।

कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले

छत्तीसगढ़ सरकार के कर्मचारी काफी समय से केंद्र के समान महंगाई भत्ता दिए जाने की मांग कर रहे थे। ऐसे में राज्य सरकार ने दीपावली से पहले 4 प्रतिशत डीए बढ़ाकर कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। सीएम साय द्वारा डीए बढ़ाए जाने की घोषणा के बाद कर्मचारियों में खुशी की लहर है।

यह भी पढ़ें – जिले के 4 रेत खदानों का संचालन आज से, अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण पर कार्रवाई जारी