HomeChhattisgarhपंच प्रत्याशी को जान से मारने की धमकी

पंच प्रत्याशी को जान से मारने की धमकी

WhatsApp Group Join Now

महासमुंद. ग्राम बांसकांटा में पंच पद पर चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी को दूसरे प्रत्याशी द्वारा गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मामले की रिपोर्ट कोमाखान थाने में दर्ज कराई गई है।

पुलिस को दिलीप कुमार गिलहरे (52 साल) निवासी बांसकांटा ने बताया कि वह अपने मोहल्ले से पंच पद पर चुनाव लड रहा हैं। उसके अलावा मोहल्ले का ही नीलचंद सतनामी भी चुनाव लड़ रहा है इसी बात को लेकर 6 फवरी की शाम लगभग 5 बजे नीलचंद सतनामी ने मेरे घर के सामने आकर तू कैसे जीतेगा, तू मेरे खिलाफ चुनाव क्यों लड़ रहा है कहकर उसे व उसके परिवार के लोगों को गालियां देने लगा।

प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि आरोपी समझाने पर भी नहीं माना और तेरी बेटी, बहू को उठा लूंगा कहकर गाली और जान से मारने की धमकी देने लगा। जब डायल 112 को काल कर बुलाया गया तब आरोपी नीलचंद सतनामी कहीं भाग गया। मामले में आरोपी के खिलाफ कोमाखान थाने में धारा 296,351(2) BNS के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।