मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

BGMI में गेमर्स को मिलेगा नया लर्निंग एक्सपीरियंस, ‘वाव मोड’ मैप्स रोल आउट

On: February 18, 2025
Follow Us:
Gaming

Online Gaming : बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) में अब गेमर्स को एक नया इंटरेक्टिव लर्निंग एक्सपीरियंस मिलने वाला है।  क्राफ्टन इंडिया ने BGMI में वर्ल्ड ऑफ वंडर (वॉव) मोड मैप्स रोल आउट कर दिए हैं, इन एजुकेशनल मैप्स की मदद से गेमर्स को फायर सेफ्टी, एनवायरनमेंटल अवेयरनेस और रोड सेफ्टी जैसी जरूरी स्किल्स सीखने में हेल्प मिलेगी। आइए इसके बारे में डिटेल जानते हैं।-

प्लेयर्स के लिए मौजूद हैं ये मैप्स

फिलहाल BGMI में गेमर्स के लिए फायर रेस्क्यू- बी ए हीरो, कोड 10564, एनवायरनमेंटल क्राइसिस- सेव वर्दांतिया, कोड 10596 और रोड सेफ्टी रैली, मैप कोड 10341 मौजूद हैं। इनमें से हर मैप में गेमर्स को कई तरह की चुनौतियों से निपटने का मौका मिलता है।

फायर रेस्क्यू- बी ए हीरो– इस मैप में प्लेयर्स फायर सेफ्टी सिम्यूलेशन में हिस्सा लेते हैं। इसमें आग बुझाना, लोगों को बचाना और फर्स्ट ऐड देना सिखाया जाता है। गेम में सीखी गई इन स्किल्स को असल जिंदगी में भी यूज किया जा सकता है।

एनवायरनमेंटल क्राइसिस– इस मोड में प्लेयर्स को एक पालुटेड शहर में पेड़ लगाना, कचरे का प्रबंधन करना और एनवायरमेंट को नुकसान पहुंचाने वाली चीजों से निपटने आदि की चुनौती दी जाती है। इस मैप का उद्देश्य प्लेयर्स को पर्यावरण बचाने में व्यक्तिगत भूमिका के बारे में बताया जाता है।

रोड सेफ्टी रैली– इस मैप में प्लेयर्स को ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए रास्ते से गुजरना होता है। जिसमें हेलमेट के इस्तेमाल, ट्रैफिक नियमों के पालन और पैदल चलने वाले लोगों का सम्मान करने आदि पर विशेष जोर दिया गया है।

अपडेट में मिलेंगे फीचर्स

बीजीएमआई (BGMI) को लेकर आई नई लीक्स में बताया गया है कि अपकमिंग BGMI 3।7 अपडेट में अनेक नए फीचर्स मिलने वाले हैं। इस लीक के अनुसार, आगामी अपडेट में गोल्डन डायनेस्टी थीम मोड, नए इवेंट, गोल्डन और ब्लू डैगर, नए वाहन, खाने की नई चीजें और दूसरी अन्य चीजें मिलने वाली हैं।

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।