मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

---Advertisement---

पंजाब एंड सिंड बैंक में नौकरी का मौका, जल्द करें आवेदन, अंतिम तारीख नजदीक

On: March 28, 2025
Follow Us:
punjab and sind bank
---Advertisement---

बैंक में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए सुनहरा मौका है। पंजाब एंड सिंड बैंक में अप्रेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम थी 30 मार्च 2025 तक जारी रहेगी।

ऐसे में अभ्यर्थी तुरंत ही बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं।

ग्रेजुएट युवा करें अप्लाई

बैंक की इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने किसी भी स्ट्रीम से मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री हासिल की हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 31-03-2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

रिक्तियों का विवरण

बैंक की इस भर्ती के माध्यम से देश के अलग-अलग राज्यों में कुल 158 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। राज्यवार भर्ती विवरण नीचे टेबल से प्राप्त कर सकते हैं-

राज्यपदों की संख्या
अरुणाचल प्रदेश
असम6
बिहार15
हरियाणा20
मध्य प्रदेश14 
मणिपुर
मिजोरम2
नगालैंड2
ओडिशा10
राजस्थान10
उत्तर प्रदेश55
पश्चिम बंगाल20

कैसे करें अप्लाई (How to apply)

  • सबसे पहले punjabandsindbank.co.in पर जाकर रिक्रूटमेंट में जाकर भर्ती से संबंधित अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Click here for New Registration पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर Registration कर लें।
  • फिर अन्य डिटेल, हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें।
  • निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।
  • फॉर्म प्रिंट करने की लास्ट डेट 14 अप्रैल 2025 निर्धारित है।
  • वेबसाइट पर फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी खुद को Apprenticeship Portal apprenticeshipindia.gov.in और nats.education.gov.in पर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा।

टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now