मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

---Advertisement---

मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से जिले के इन 78 लोगों को मिली 10-10 हजार रुपए की आर्थिक मदद

On: April 9, 2025
Follow Us:
CM Vishnudev Sai
---Advertisement---

महासमुंद. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने स्वेच्छानुदान मद से जिले के 78 जरूरतमंदों के लिए चिकित्सा एवं शिक्षा हेतु 10-10 हजार रुपए के मान से कुल 7 लाख 80 हजार रुपए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।

इनमें बसना विकासखण्ड अंतर्गत चिकित्सा के लिए बसना के मनोज साहू, दिग्विजय सिंह, गिरधारी परमार, ग्राम हबेकांटा के समीर बेहरा, त्रिलोचन भोई, बरडीह के योगेश कुमार, कुड़ेकेल के रविन्द्र साव, पदरडीह के जयप्रकाश लोहा, बाराडोली की ज्योति जगत, सराईपाली के प्रमित साहू, संकरी के नरसिंग मांझी, छोटेडाभा के प्रकाश साव, बड़ेलोरम के तुलाराम नायक, सिंघनपुर की मती सिंधु कुमारी भोई, बंसुला के उपेन्द्र साव, धनापाली के कमलध्वज पटेल, बरगांव के राजेश प्रधान, संकरी के मोहित पटेल, नौगड़ी के मोहरसाय ओगरे, बिजराभांठा के संतलाल नायक, कमलीदादर के टिकेश्वर सिदार, अंकोरी के महेन्द्र प्रधान, गढ़फुलझर के हरजिंदर सिंह, कुरचुण्डी के भोजकुमार साव, रसोड़ा के बसंत कुमार बारिक, बरडीह के रोहित प्रधान, गुढ़ियारी के रणजीत नायक एवं ग्राम सोनामुंदी के खोलबाहरा निराला हेतु तथा शिक्षा के लिए ग्राम बंसुला के त्रिदेव पटेल, चिमरकेल की अर्चना विश्वास, बसना के प्रेमसागर दास, बिंटागीपाली के मुकुन्द साव, गढ़पटनी के लाला अमरनाथ के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की गई है ।

वहीं पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत चिकित्सा हेतु ग्राम बड़ेलोरम के तुलाराम नायक, गिरना के विनोद बारिक, सुखीपाली के पदुम साहू, सुधीर प्रधान, गौरिया के रसीक प्रधान, सांकरा के सोनु छाबड़ा, विजय चौधरी, विक्रम अग्रवाल, सपोस के कमलेश डड़सेना, डोंगरीपाली के प्रहल्लाद बुड़ेक, सलडीह के विवेकानन्द सतपथी, पिरदा के शिशुपाल प्रधान, ताला के बिरेन्द्र प्रधान, भीखापाली के गोपाल गढ़तिया, तिलकपुर के भरत चौधरी, जगदीशपुर के मंजीत कन्हेर, लाखागढ़ के लक्ष्मी दीप, लावामौहा के खेमसागर नायक, पिरदा के ललित साहू, ग्राम पथरला के अजय प्रधान, जबलपुर के श्यामलाल पटेल, लाखागढ़ के बालमुकुन्द साहू, गोपालपुर के तरूण सोनी, अमलीडीह के चमन सेन, जम्हर के रामेश्वर दास, खुसरूपाली के ओमप्रकाश दीवान, भिथिडीह के परशुराम कन्नौजे, मुरलीधर यादव के लिए तथा शिक्षा हेतु ग्राम रामपुर के यादराम रातड़े, सांकरा के राकेश दास, किशनपुर के सतीश प्रधान, जगतराम प्रधान, शोभाराम बरिहा, गोपालपुर के मुकुन्द यादव, सुखीपाली के कन्हैया प्रधान, प्रेमशंकर प्रधान, भीखापाली के रेशमलाल प्रधान, चनौरडीह के ज्ञानेश साहू, सल्डीह के श्वेतराम प्रधान, ढोढरकस के संपत प्रधान, पिथौरा के सतप्रीत सलुजा, जतीन ठक्कर, कोमल मोहन्ती, सचिन रोहिल्ला के लिए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

स्वीकृत राशि प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को मतदाता परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्वयं के दो फोटो सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज संबंधित तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे। इसके बाद स्वीकृत राशि का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जाएगा।

रामेश्वरी दुर्गा मंदिर स्थित हनुमान प्रतिमा का मुकुट चोरी, बागबाहरा क्षेत्र में भी चोरी के दो मामले

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now