मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार का इंतजार जल्द खत्म होगा, Maruti e-Vitara लेकर आई नई अपडेट

On: April 23, 2025
Follow Us:
Maruti Vitara

Maruti Suzuki First Electric Car Launching: मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki india) की पहली इलेक्ट्रिक कार को लेकर नई अपडेट आ रही है। दरअसल ई-विटारा (Maruti e-vitara) SUV का इंतजार खत्म होने जा रहा है। कार की लॉन्चिंग से पहले ई-विटारा कंपनी के शोरूम पर पहुंचने लगी है। मारुति की इस कार को नेक्सा डीलरशिप से बेचा जाएगा। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को गुजरात प्लांट में तैयार किया जा रहा है, जहां से इसकी बिक्री ग्लोबल मार्केट में की जाएगी।

वहीं कुछ नेक्सा डीलर्स ने इस ईवी की बुकिंग भी शुरू कर दिया है। ई-विटारा का मुकाबला इंडियन मार्केट में टाटा कर्व ईवी, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और अन्य FWD कॉम्पैक्ट C-सेगमेंट इलेक्ट्रिक एसयूवी से होगा। 

जानें e-Vitara का बैटरी पैक? 

मारुति सुजुकी इस पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी e-Vitara को दो बैटरी पैक ऑप्शंस – 49kWh और 61kWh के साथ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की इस इलेक्ट्रिक SUV में ग्राहकों को तीन ट्रिम्स Sigma, Delta और Zeta/Alpha मिलेंगे। कीमतों की बात करें तो Sigma वेरिएंट (49kWh) की एक्स-शोरूम कीमत 18 लाख रुपये होगी, जबकि Delta वेरिएंट (49kWh) की कीमत 19.50 लाख रुपये तय की गई है। 

Zeta वेरिएंट (49kWh) की कीमत 21 लाख रुपये होगी। वहीं, Zeta वेरिएंट का ही एक और विकल्प 61kWh बैटरी पैक के साथ आएगा जिसकी कीमत 22.50 लाख रुपये होगी। सबसे टॉप वैरिएंट Alpha (61kWh) की कीमत 24 लाख रुपये रखी गई है। खास बात यह है कि केवल Zeta वेरिएंट ही दोनों बैटरी पैक ऑप्शन में उपलब्ध होगा, जिससे यह वेरिएंट सबसे अधिक ऑप्शन के साथ आता है।

ई-विटारा के कलर ऑप्शन्स

मारुति सुजुकी e-Vitara को कुल 10 आकर्षक कलर ऑप्शन में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसमें 6 मोनो-टोन और 4 डुअल-टोन कलर शामिल हैं। मोनो-टोन विकल्पों में Nexa Blue, Splendid Silver, Arctic White, Grandeur Grey, Bluish Black और Opulent Red जैसे रंग शामिल होंगे।

ई-विटारा को प्रीमियम बनाने के लिए कंपनी ने फीचर्स की भरमार दी है। इसमें LED हेडलाइट्स, DRLs और टेललैंप्स मिलेंगे जो इसे मॉडर्न लुक देंगे। SUV में 18-इंच व्हील्स और एक्टिव एयर वेंट ग्रिल दी गई है यह एयरोडायनामिक एफिशिएंसी बढ़ाती है। वहीं पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और डिजिटल फीचर्स जैसे 10।25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10।1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल किए गए हैं। यह सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है।

ये हैं Maruti e-Vitara के सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के लिहाज से भी Maruti e-Vitara किसी से कम नहीं है। इसमें लेवल 2 ADAS तकनीक दी जाएगी, जिसमें लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स शामिल होंगे। वहबीं SUV में 7 एयरबैग की सुविधा होगी जिससे ड्राइवर और पैसेंजर दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। इसके अलावा अन्य सेफ्टी फीचर्स में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, टायर प्रेशर मॉनिटर, 360-डिग्री कैमरा और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स शामिल हैं।

माइलेज, फीचर्स के लिहाज से Tiguan R-Line Vs Skoda Kodiaq में से कौन सी SUV है आपके लिए बेस्ट

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।