इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर म्यूजिशियन (Agniveervayu Intake 01/2026) के पदों पर भर्ती निकाली गई है। वे अभ्यर्थी जो इस रैली भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन भरने की लास्ट डेट 11 मई 2025 तय की गई है। आवेदन भरने से पहले उम्मीदवार पात्रता एवं मापदंड की जांच जरूर कर लें।
ऐसे होगा चयन
इस पद के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों को बता दें कि चयन रैली भर्ती के माध्यम से किया जायेगा। रैली भर्ती के लिए तारीख 10 से 18 जून 2025 तय की गई है।
कौन कर सकते हैं अप्लाई
इस भर्ती में आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी को संगीत का ज्ञान होना चाहिए। विस्तृत डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। वहीं अभ्यर्थी का जन्म 1 जनवरी 2005 से 1 जुलाई 2008 के बीच हुआ हो। इसके अलावा अभ्यर्थी को शारीरिक योग्यता को भी पूरा करना होगा।
आवेदन शुल्क
अग्निवीर रैली भर्ती में आवेदन के साथ सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये एप्लीकेशन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन फीस डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जा सकता है। इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
वेतन कितना मिलेगा
अग्निवीर वायु पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को पहले साल में 30,000 रुपये, दूसरे साल में 33,000 रुपये, तीसरे साल में 36500 रुपये और चौथे साल में 40,000 रुपये प्रति माह वेतन प्रदान किया जायेगा।
ऐसे भरें फॉर्म
आवेदन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
फिर वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
तत्पश्चात अभ्यर्थियों को पहले मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है। रजिस्ट्रेशन होने के बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
अंत में अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट करके प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
- IAF Agniveervayu Recruitment 2025 Application form link
- नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें-
NTPC Recruitment 2025: एनजीईएल में इंजीनियर एवं एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई