मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

---Advertisement---

Kia Carens Facelift वर्जन जल्द लॉन्च होगी, कॉस्मेटिक चेंज और टेक्नोलॉजी अपग्रेड्स के साथ पहले से ज्यादा प्रीमियम फील

On: April 25, 2025
Follow Us:
Kia Carens Facelift
---Advertisement---

Kia Carens Facelift: किआ इंडिया पॉपुलर MPV Carens का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि यह वर्जन पहले से ज्यादा प्रीमियम फील वाली होगी। साथ ही इसमें कई कई कॉस्मेटिक बदलाव और टेक्नोलॉजी अपग्रेड्स लाए जाएंगे।

रिपोर्ट्स की मानें तो, नई किआ कैरेंस फेसलिफ्ट (Kia Carens Facelift) के इंजन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। ये नया मॉडल मौजूदा वर्जन से कुछ महंगा होगा और इसे मई 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। 

एक्सटीरियर व इंटीरियर बदलाव

नई किआ कैरेंस फेसलिफ्ट (Kia Carens Facelift) में एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में बदलाव देखने को मिलेंगे। फ्रंट-एंड डिजाइन नई किआ डिजाइन लैंग्वेज पर बेस्ड होगा, जैसा कि कार्निवल और सिरोस जैसे नए मॉडल्स में देखने को मिला है। इंटीरियर में नया स्टीयरिंग व्हील डिजाइन, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए ट्रिम और अपहोल्स्ट्री ऑप्शन मिल सकते हैं।यह फेसलिफ्टेड कैरेंस अब पहले से भी ज्यादा प्रीमियम फील के साथ आएगी और इसके फीचर्स में भी जबरदस्त इजाफा किया जाएगा।

मार्केट में आएंगी 10 लाख से कम कीमत में ये 5 SUVs, मिलेंगे शानदार फीचर्स

कई एडवांस फीचर्स मिलने की संभावना

नई किआ कैरेंस फेसलिफ्ट (Kia Carens Facelift) में कई प्रमुख नए फीचर्स शामिल किए जाने की संभावना है। इनमें 360-डिग्री कैमरा, लेवल-2 ADAS, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, अपग्रेडेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, और सेफ्टी व ड्राइविंग असिस्टेंस टेक्नोलॉजी जैसे आधुनिक फीचर्स हो सकते हैं। इन नई सुविधाओं के साथ ये कार अब सीधे Hyundai Alcazar और Mahindra XUV700 जैसी प्रीमियम 3-रो SUVs को टक्कर दे सकेगी।

जानें इंजन के बारे में

एक ओर जहां Kia Carens में डिजाइन और फीचर्स को अपडेट किया जाएगा, वहीं इंजन विकल्पों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। नई कैरेंस फेसलिफ्ट में वही तीन इंजन विकल्प 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल, और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलते रहेंगे। इन सभी इंजन ऑप्शनों के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प उपलब्ध होगा। हालांकि, इस बार कंपनी iMT गियरबॉक्स का विकल्प पेश करेगी या नहीं अब तक ये साफ नहीं हुआ है ।

नई किआ कैरेंस फेसलिफ्ट (Kia Carens Facelift) की कीमत मौजूदा मॉडल की तुलना में थोड़ी ज्यादा हो सकती है। बता दें कि इसमें मिलने वाले ज्यादा प्रीमियम फीचर्स और बेहतर एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन इसके महंगे होने के कारण हो सकते हैं। 

इस बाइक में मिलेंगे कार जैसे फीचर्स, कीमत भी जान लीजिए इसकी

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now