मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

टिकट चेकिंग से डरकर ट्रेन से कूदे तीन युवक, एक की मौत, दो घायल

On: May 11, 2025
Follow Us:
Police Station Mahasamund

महासमुंद. पिटियाझर रेलवे ट्रैक के पास मिले एक मृत और दो घायल युवकों के मामले को लेकर कोतवाली पुलिस ने जांच की। पुलिस के अनुसार टिकट चेकिंग के दौरान पकड़े जाने के डर से ये युवक चलती ट्रेन से कूद गए थे जिसमें एक की मौत हो गई और दो युवक घायल हो गए। मामला 8 मई का है।

कोतवाली पुलिस ने थाना महासमुंद मर्ग क्रमांक 74/25 धारा 194 बीएनएसएस के मृतक आदित्य सोना उर्फ मोंटी सोना पिता घनिष्टो सोना (उम्र 22 वर्ष) निवासी मां काली नगर वाल्टेयर गेट ओम कांप्लेक्स के पास फाफाडीह रायपुर की मृत्यु के संबंध में जांच किया गया। पुलिस ने बताया कि 8 मई को  थाना महासमुंद अंतर्गत पिटियाझर रेलवे ट्रैक के पास तीन व्यक्तियों के घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली थी।

इसके बाद मौके पर पहुंचकर तीन व्यक्तियों के घायल एवं अचेत अवस्था में पड़े होने के बाद इलाज हेतु जिला अस्पताल महासमुंद में  भेजा गया। जहां डॉक्टर द्वारा आदित्य सोना उर्फ मोंटी सोना को मृत होना बताया, वहीं शेष दो युवक अजय बघेल उर्फ खिरसिंधु बघेल पिता शंकर बघेल (20 वर्ष) निवासी जागृतिनगर आरबीएच कॉलोनी फाफाडीह रायपुर एवं विक्की साहू पिता अश्विन साहू (21 वर्ष) निवासी जागृतिनगर आरबीएच कालोनी फाफाडीह रायपुर को इलाज हेतु अस्पताल दाखिल किया गया।

पुलिस ने जांच के दौरान दोनों घायलों से पूछताछ की जिस पर उन्होंने 7 मई को शाम करीब 04 बजे मृतक मोंटी सोना के साथ ट्रेन से रायपुर से कांटाबांजी जाना स्वीकार किया। कांटाबांजी रेलवे स्टेशन के पास मोंटी सोना के परिचित व्यक्ति से मृतक ने 600 रुपए में गांजा एवं  नाइट्रोसुन 10 टेबलेट खरीदा, जिसका सेवन तीनों के द्वारा किया गया। इसके बाद मृतक के मामा द्वारा रायपुर घर वापस जाने हेतु कहने पर वापस लिंक एक्सप्रेस ट्रेन में बिना टिकट के बैठ कर वापस आने के दौरान टिकट चेकर को देखकर पकड़े जाने के भय से चलती ट्रेन से कूदना बताया।

ट्रेन से कूदने के कारण ही आदित्य सोना उर्फ मोंन्टी सोना की मृत्यु होना बताया गया है, तथा वे दोनों घायल हुए। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 27 एलकेएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

राजमिस्त्री बनकर मुख्यमंत्री साय ने सोखता गड्ढे के लिए की ईंट जोड़ाई

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।