HomeChhattisgarhप्री बीएड और प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा, कलेक्टर के निर्देश-बिना अनुमति अवकाश...

प्री बीएड और प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा, कलेक्टर के निर्देश-बिना अनुमति अवकाश और मुख्यालय से बाहर नहीं जाएंगे अधिकारी-कर्मचारी

WhatsApp Group Join Now

महासमुंद. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आयोजित प्री बीएड और प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा गुरुवार 22 मई 2025 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा का आयोजन महासमुंद जिला मुख्यालय सहित बागबाहरा एवं पिथौरा विकासखंडों में किया जाएगा। प्रथम पाली में प्री बीएड परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित होगी, जिसमें 7,520 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

वहीं, द्वितीय पाली में प्री डीएलएड परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:15 बजे तक संपन्न होगी, जिसमें 13,414 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने परीक्षा की सुचारू एवं निर्विघ्न संचालन हेतु 15 मई से 22 मई 2025 तक अधिकारी एवं कर्मचारियों को पूर्व अनुमति के अवकाश पर नहीं जाने तथा मुख्यालय से बाहर प्रस्थान नहीं करने के निर्देश दिए हैं। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी इस निर्देश का उल्लंघन करता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

बागबाहरा में लगेगा हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट आवेदन के लिए शिविर