मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

ट्रांसलेशन में रूचि रखने वालों के लिए शानदार मौका, SSC ने निकाली बंपर भर्ती

On: June 7, 2025
Follow Us:
ssc

अगर आपको अनुवाद यानी ट्रांसलेशन में रुचि है तो सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका आ गया है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, सीनियर ट्रांसलेटर और हिंदी सब इंस्पेक्टर जैसे कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।

कैसे करें आवेदन?

इस पद के लिएइच्छुक उम्मीदवार 5 जून 2025 से SSC की नई आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 26 जून 2025 रात 11 बजे तक तय की गई है। आवेदन शुल्क भी इसी तारीख तक भरा जा सकता है।

भर्ती विवरण?

इसके तहत कुल 437 पदों पर भर्तियां होनी हैं। इसमें जूनियर ट्रांसलेटर, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर ट्रांसलेटर और केंद्रीय बलों में हिंदी सब-इंस्पेक्टर जैसे पद शामिल हैं। हर पद की जिम्मेदारी अलग-अलग होगी, लेकिन सभी का काम अनुवाद और भाषा से जुड़ा होगा।

योग्यता?

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से हिंदी या इंग्लिश में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, हिंदी और इंग्लिश दोनों में अच्छी पकड़ जरूरी है। हिंदी सब-इंस्पेक्टर पद के लिए शारीरिक मापदंड भी जरूरी हैं – पुरुषों की हाइट कम से कम 165 सेमी और महिलाओं की 155 सेमी होनी चाहिए।

आयु सीमा क्या है?

एसएससी द्वारा निकाली गई इस भर्ती के तहत न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए। कुछ पदों पर आयु की गणना 26 जून 2025 से और कुछ पर 1 अगस्त 2025 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट की पात्रता होगी।

सैलरी कितनी मिलेगी?

सैलरी की बात करें, तो JHT, JTO और JT जैसे पदों के लिए लेवल-6 के अनुसार 35,400 से 1,12,400 रुपये प्रति माह तक वेतन मिलेगा। वहीं, सीनियर ट्रांसलेटर जैसे लेवल-7 पदों पर यह वेतन 44,900 से 1,42,400 रुपये तक हो सकता है।

कैसे होगा चयन?

पेपर-1: कंप्यूटर बेस्ड ऑब्जेक्टिव टेस्ट, जिसमें जनरल हिंदी और इंग्लिश के सवाल होंगे। इसमें 0.25 मार्क्स की निगेटिव मार्किंग भी होगी।
पेपर-2: डिस्क्रिप्टिव टेस्ट जिसमें ट्रांसलेशन और निबंध (Essay) लिखना होगा। इसके बाद स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जाएगा।

आवेदन शुल्क?

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। जबकि एससी, एसटी, पीएच और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस निशुल्क है। फीस आप नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भर सकते हैं।

UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में भरे जाएंगे हजारों रिक्त पद, जारी किया जा सकता है नोटिफिकेशन

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।