Nvidia का जलवा, माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़ बनी दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी, जानें किस नंबर पर है Apple

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Nvidia: चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया (Nvidia) दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी में टॉप पर पहुंच गई है। शेयरों में बुधवार को गजब का उछाल आया। जिसके चलते कंपनी के शेयर में 4 परसेंट से अधिक की तेजी रही, जिससे इसका मार्केट कैप बढ़कर 3.763 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया। इसी के साथ सेमी कंडक्टर चिप बनाने वाली कंपनी Nvidia ने Microsoft को पीछे छोड़ दिया है और दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई। वहीं 3.658 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) दुनिया की दूसरी सबसे वैल्यूएबल कंपनी है। 

Nvidia के शेयरों में तेजी का कारण? 

बुधवार को बिजनेस के दौरान 4.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ एनवीडिया के शेयरों ने 154.10 डॉलर के नए रिकॉर्ड हाई लेवल को छू लिया। एनवीडिया के शेयरों में यह तेजी लूप कैपिटल की रिपोर्ट के बाद आई, जिसने कंपनी के शेयरों पर टारगेट प्राइस को 175 डॉलर से बढ़ाकर 250 डॉलर कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते इस्तेमाल के साथ मार्केट जनरेटिव AI को अपनाने की ‘गोल्डन वेव’ में एंट्री ले रहा है। इसके चलते एनवीडिया (Nvidia) की डिमांड अनुमान से कहीं अधिक मजबूत है।

ये तीन कंपनियां एक-दूसरे को दे रहीं टक्कर

बता दें कि दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बनने की होड़ में Nvidia, Microsoft और Apple लगातार एक-दूसरे से मुकाबला कर रहे हैं। जून की शुरुआत में Nvidia को पछाड़कर Microsoft दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बनी थी, लेकिन अब फिर Nvidia टॉप पर है। बुधवार को शेयर प्राइस में 0.63 परसेंट की बढ़त के साथ Apple लगभग 3.010 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ तीसरे स्थान पर है। आइए यहां जानते हैं दुनिया की 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट – 

दुनिया की सबसे वैन्यूएबल कंपनियों की लिस्ट

  • एनवीडिया – 3.763 ट्रिलियन डॉलर 
  • माइक्रोसॉफ्ट – 3.658 ट्रिलियन डॉलर 
  • एप्पल – 3.010 ट्रिलियन डॉलर
  • अमेजन – 2.250 ट्रिलियन डॉलर
  • अल्फाबेट (गूगल की पैरेंट कंपनी) – 2.075 ट्रिलियन डॉलर
  • मेटा प्लेटफॉर्म (फेसबुक) – 1.781 ट्रिलियन डॉलर
  • सऊदी अरामको – 1.569 ट्रिलियन डॉलर
  • ब्रॉडकॉम – 1.244 ट्रिलियन डॉलर
  • टीएसएमसी (ताइवान सेमीकंडक्टर) – 1.155 ट्रिलियन डॉलर
  • टेस्ला – 1.055 ट्रिलियन डॉलर

इस हफ्ते इन बड़ी कंपनियों को स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में मचाएंगे धमाल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now