Sawan 2025: शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव आशुतोष यानी शीघ्र प्रसन्न होते हैं। जन पर पर शिव जी की कृपा होती है उसके सारे बिगड़े काम बन जाते हैं, जीवन में आने वाली परेशानियों टल जाती हैं। शिव भक्तों को सावन माह का इंतजार रहता है, क्योंकि इस दौरान भोलेनाथ कैलाश नहीं बल्कि पृथ्वी पर वास करते हैं।
भगवान शिव को प्रसन्न करना है तो उनके शिवलिंग रूप की पूजा सबसे अचूक मानी जाती है। वैसे तो हिंदू घरों में शिवलिंग होता है लेकिन अगर आप सावन में घर में शिवलिंग की स्थापना करना चाहते हैं तो इससे जुड़े नियमों को जान लें, तभी और उसके अनुसार पूजा करें।
कैसे करें सावन में शिवलिंग की स्थापना ?
सावन 11 जुलाई 2025 से शुरू हो रहा है। ऐसे में जो लोग शिवलिंग की स्थापना करना चाहते हैं तो सावन सोमवार का दिन चयन करें। इस दिन को शिव जी को समर्पित माना जाता है।
शिवलिंग कहां से लाएं – वैसे तो नर्मदेश्वर तट (नर्मदा नदी के किनारे) पर पाए जाने वाले पत्थर से बने शिवलिंग की स्थापना करना श्रेष्ठ माना जाता है। नर्मदेश्वर शिवलिंग में दिव्य ऊर्जा का वास माना जाता है। ऐसा करने से आध्यात्मिक लाभ, सुख-समृद्धि और ग्रहों के दोषों का निवारण होता है। धातु (चांदी, तांबे, पीतल) से बने शिवलिंग भी रखना शुभ है।
शिवलिंग का आकार – घर में ज्यादा बड़े शिवलिंग नहीं रखना चाहिए, आप लगभग 4-6 इंच यानी हाथ के अंगूठे से छोटे का शिवलिंग को ही घर में स्थापित करें। शिवलिंग भगवान शिव का प्रतीक है और शिव एक ही हैं, इसलिए घर में एक ही शिवलिंग रखें।
इस दिशा में शिवलिंग की स्थापना करें – शिवलिंग की स्थापना के लिए घर के उत्तरी-पूर्वी कोने (ईशान कोण) का चयन करना उत्तम होता है। पूजन के समय भक्त का मुख पूर्व दिशा की ओर हो और शिवलिंग पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए।
ऐसे करें पूजा – शिवलिंग घर में रख रहे हैं तो हरदिन जलाभिषेक करें। शिवलिंग पर कोई भी द्रव्य अर्पित करते समय एक खास मंत्र का उच्चारण करें। मंत्र है- ‘ऊं नमः शंभवाय च, मयोभवाय च, नमः शंकराय च, मयस्कराय च, नमः शिवाय च, शिवतराय च’। साथ ही श्रीलिंगाष्टकम का पाठ भी करें।
Sawan 2025: सावन में शिव अभिषेक की ये हैं शुभ तिथियां, महादेव की कृपा ऐसे प्राप्त करें