मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

नकाबपोशों ने आधी रात घर में घुसकर की लूटपाट

On: July 8, 2025
Follow Us:
thief

महासमुंद. ग्राम बिजातीपाली के घर में नकाबपोशों ने आधी रात घर घुसकर लूटपाट कर दी। घटना के दौरान अज्ञात आरोपी ने दंपत्ति से करीब 85 हजार के सामान और नगदी रकम ले भागे। मामले की रिपोर्ट सरायपाली थाने में दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट के बाद पुलिस विवेचना में जुटी हुई है।

यह है एफआईआर

सरायपाली पुलिस को ग्राम बिजातीपाली निवासी संतराम पटेल पिता हरिराम पटेल ने एफआईआर में बताया है कि 6 जुलाई की रात को अपने घर के दरवाजा खिड़की बंद कर वह और उसकी पत्नी एक कमरे में मच्छरदानी लगाकर सोये थे। रात्रि लगभग 3:15 बजे वह बाथरूम गया और उसके बाद फिर से सो गया । रात लगभग 3:30 बजे दो अज्ञात व्यक्ति हमारे कमरे में आये और मच्छरदानी को खींच दिया। जिससे वह जाग गया, अचानक उसके सामने दो अज्ञात व्यक्ति दिखे जो काले रंग के कपड़े पहने थे तथा नकाब लगाये थे।

प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि इन व्यक्तियों में एक ने चाकू तथा पिस्तौल जैसा कोई सामान पकड़ा था और मच्छरदानी को फाड़ दिया। उसने अपने आप को बचाने का प्रयास किया, तभी उसके चाकू से प्रार्थी के बायें हांथ के तर्जनी ऊंगली कट गया, काफी खून निकला। उसके चिल्लाने पर बगल में सोई उसकी पत्नी जाग गई। इसके बाद अज्ञात व्यक्तियों ने प्रार्थी को पकड़कर परछी में रखे तखत में लाकर बिठा दिया और पीछे से उसके दोनों हाथों को खाकी रंग के सेलो टेप से बांध दिया।

इसके बाद दूसरे व्यक्ति ने उसकी पत्नी को डरा धमका कर पहने हुये सोने की माला 20 वर्ष पुरानी इस्तेमाली को निकाल लिया और हम दोनों को परछी के तखत के पास धमकाने लगे कि किसी को घटना के संबंध में बताओगे तो ठीक नहीं होगा, तो डर के कारण व किसी प्रकार की जान माल की खतरा न हो इसलिए प्रार्थी की पत्नी ने कान में पहने सोने की लटकन 02 नग पुरानी इस्तेमाली वजनी 06 ग्राम को भी निकाल कर उन लोगों को दे दिया। इसके बाद दोनों नकाबपोश आंगन की सीढ़ी से होकर छत के ओर से बाहर भाग गये ।

इसके बाद मुख्य दरवाजा को खोलकर हम दोनों बाहर जाकर चिल्लाये। घटना के बाद उसने अपने घर के दूसरे कमरे में रखे लकड़ी के आलमारी को चेक किया, जिसमें रखा 60,000 रुपए भी नहीं था । इस प्रकार अज्ञात व्यक्तियों ने दरम्यानी रात्रि को घर अंदर छत की ओर से घुसकर कुल 85,000 रुपए सम्पत्ति चोरी व लूट कर ले गये। घटना की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 3(5)-BNS, 309(6)-BNS, 331(6)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक 11 जुलाई को होगी

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।