अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), पटना ने सीनियर रेजिडेंट (नॉन एकेडमिक) के 152 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदक आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तारीख 30 जुलाई, 2025 है। एम्स पटना की ओर से इस भर्ती के तहत 14 अगस्त, 2025 को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक रहेगा।
कौन-कौन कर सकता है आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MD, MS, DNB या DM की डिग्री होनी चाहिए। इन पदों के लिए आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तय की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट की पात्रता होगी-
SC/ST उम्मीदवारों को 5 साल की छूट
OBC उम्मीदवारों को 3 साल की छूट
दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी
आवेदन शुल्क
सामान्य व ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स को 1500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 1200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। महिला व दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क से पूरी छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
कैसा होगा चयन?
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में कुल 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और परीक्षा की अवधि होगी 1.30 घंटा। अच्छी बात यह है कि इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी, यानी गलत उत्तर पर कोई अंक नहीं काटे जाएंगे। परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अलग-अलग वर्गों के लिए न्यूनतम अंक निर्धारित किए गए हैं-
सामान्य वर्ग: 50%
OBC/EWS: 45%
SC/ST: 40%
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले www.aiimspatna.edu.in वेबसाइट ओपन करें।
- “Recruitment” या “Jobs” सेक्शन पर क्लिक करें।
- Senior Resident (Non-Academic) के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें
- नोटिफिकेशन में दिए गए “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
- सबसे पहले अपनी ईमेल ID और मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें और मांगी गई जानकारी जैसे – नाम, जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव आदि सही-सही भरें।
- फोटो, सिग्नेचर, डिग्री प्रमाणपत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें।
- एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
- फॉर्म सबमिट करें और इसे प्रिंट लें।
NHAI में मिल रही शानदार नौकरी, दो लाख तक सैलरी