HPSC Recruitment 2025: असिस्टेंट डायरेक्टर और सीनियर साइंटिफिक भर्ती, वेतन 1 लाख से ज्यादा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की ओर से असिस्टेंट डायरेक्टर और सीनियर साइंटिफिक (ग्रुप-ए और ग्रुप-बी) ऑफिसर के 47 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं।

एचपीएससी इसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य एवं पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर 21 जुलाई, 2025 से 10 अगस्त, 2025 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

क्या है जरूरी योग्यताएं

  • असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमएससी, कंप्यूटर साइंस में एमएससी, केमिस्ट्री/बायो/फॉरेंसिक साइंस में एमएससी व पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों को पदानुसार आठ वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
  • सीनियर साइंटिफिक के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर साइंस में एमएससी, जुलॉजी/बॉटनी/फिजिकल एंथ्रपोलॉजी/ह्यूमन बायोलॉजी आदि विषय में MSc किया होना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों ने कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातकोत्तर किया हुआ होना चाहिए।

सैलरी

असिस्टेंट डायरेक्टर को प्रतिमाह 67,700 रुपये से लेकर 1,91,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा, सीनियर साइंटिफिक को प्रतिमाह 53,100 रुपये से लेकर रुपये 1,67,800 प्रदान किए जाएंगे।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु पद के अनुसार 20 व 21 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही उम्मीदवारों की अधिकतम आयु पदानुसार 45 वर्ष निर्धारित की गई है। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। इसे लेकर अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।

आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारो को 1000 रुपये, वहीं सामान्य वर्ग की महिला व आरक्षित महिलाओं को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

MP Teacher Vacancy 2025: मध्य प्रदेश में प्राइमरी टीचर के 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानें योग्यता के बारे में