फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर भर्ती : सरकारी प्राथमिक स्कूलों में PTI के 2000 पदों पर बंपर भर्ती निकली

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर भर्ती : पंजाब में सरकारी प्राथमिक स्कूलों में फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (PTI) के 2000 पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है।

क्या है योग्यता?

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही उनके पास DPED या CPED जैसे किसी भी फिजिकल एजुकेशन डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स की डिग्री होनी चाहिए।

डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे छात्र भी अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही 10वीं में पंजाबी भाषा विषय होना अनिवार्य है।

आयु सीमा कितनी है?

कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 37 साल होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट मिलेगी।

सैलरी कितनी मिलेगी?

चयनित उम्मीदवारों को पहले तीन साल की प्रोबेशन अवधि में 29,200 रुपये/माह सैलरी दी जाएगी। इसके बाद सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतनमान और भत्ते मिलेंगे।

आवेदन शुल्क कितना है?

सामान्य वर्ग और अन्य वर्गों को 2000 रुपये का आवेदन फीस देना होगा जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए फीस 1000 रुपये तय की गई है।

चयन प्रक्रिया क्या होगी?

उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा। पहले चरण में लिखित परीक्षा और पंजाबी भाषा का क्वालिफाइंग टेस्ट होगा। फिजिकल फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा और अंत में मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा।

लिखित परीक्षा में जनरल नॉलेज, रीजनिंग एबिलिटी, पेडोगॉजी और टीचिंग एप्टीट्यूड, फिजिकल एजुकेशन, पंजाबी और इंग्लिश भाषा से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी।

आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले ssapunjab.org वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर “Career” विकल्प चुनें।
  • फिर “Online Apply” लिंक पर क्लिक करें।
  • सभी मांगी गई जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
  • लॉगिन करके जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट निकाल लें।

रायपुर : आबकारी आरक्षक के पदों के लिए लिखित भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को, नए नियमों को जान लें उम्मीदवार