हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने नेक्स्ट जेनरेशन Hyundai Venue की लॉन्चिंग डेट को लेकर खुलासा कर दिया है। इस गाड़ी की काफी दिनों से टेस्टिंग की जा रही थी, अब 24 अक्टूबर 2025 को ये पॉपुलर SUV भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएगी।
नई हुंडई वेन्यू (New Hyundai Venue) की लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट और महिंद्रा XUV 3XO जैसी SUVs से होने वाला है।
नई Hyundai Venue का डिजाइन कैसा रहेगा?
नई Hyundai Venue के लुक में इस बार काफी बड़े बदलाव किए गए हैं। खास बात है Quad-LED हेडलैम्प्स और कनेक्टेड DRLs, जो मौजूदा Hyundai Creta से प्रेरित होंगे। हेडलैम्प के नीचे L-शेप्ड LED लाइट्स दी जाएंगी, जो SUV को प्रीमियम लुक देंगी।
वहीं, इसमें नए डिजाइन के 16-इंच अलॉय व्हील्स, मोटी व्हील आर्च क्लैडिंग, फ्लैट विंडो लाइन और लंबा रियर स्पॉइलर जैसे अपडेट मिलेंगे, जिससे इसका स्टाइल पहले से ज्यादा स्पोर्टी दिखेगा।
फीचर्स में मिलेगा अपग्रेड
नई Hyundai Venue में फीचर्स के मामले में बड़ा अपग्रेड मिल सकता है। अब ये SUV और भी हाई-टेक बनकर आएगी, जिसमें Level-2 ADAS टेक्नोलॉजी दी जाएगी, जो ड्राइविंग को ज्यादा सेफ और स्मार्ट बनाएगी।
वहीं, चारों डिस्क ब्रेक और फ्रंट पार्किंग सेंसर भी जोड़े जाएंगे, जिससे ब्रेकिंग परफॉर्मेंस और पार्किंग अनुभव बेहतर होगा। मौजूदा वेन्यू में केवल Level-1 ADAS मिलता है, इसलिए अपडेट काफी महत्वपूर्ण है। वैसे, केबिन के फीचर्स की पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन संभावना है कि इसमें Hyundai Creta और Alcazar से कई प्रीमियम और एडवांस फीचर्स लिए जाएंगे।
Hyundai Venue का इंजन कैसा रहेगा
बता दें कि पावरट्रेन के मामले में नई Hyundai Venue में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा। इसमें पहले की तरह 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा।
अब Mahindra लॉन्च करने जा रही नई एसयूवी, जानें फीचर्स