महासमुंद. बाइक से गांजा परिवहन करने वाले दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 8 किलो गांजा जब्त किया है। मामले में आरोपियों के खिलाफ बागबाहरा थाने में जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि 19 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि एक काले रंग की पेशन प्रो बिना नंबर वाली मोटर सायकल में दो व्यक्ति ओडिशा की ओर से बागबाहरा की ओर अवैध रूप से गांजा लेकर आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने गुरुदेव धर्मकांटा के सामने एनएच 353 मेन रोड बागबाहरा के पहुंचकर घेराबंदी किया। करीबन आधा-पौन घंटे के बाद बाइक में दो लोग आए। जिन्हें घेराबंदी कर रोका गया।
कड़ाई से पूछताछ करने पर वाहन चालक द्वारा अपना नाम संजय अहाके पिता सुखदेव अहाके (34 वर्ष) ग्राम रानीखेड़ा थाना चिचोली जिला बैतूल मप्र एवं पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा अपना नाम परसराम पंद्राम पिता स्व फगना पंद्राम (56 वर्ष) ग्राम रानीखेड़ा थाना चिचोली जिला बैतूल मप्र का रहने वाले बताया। आरोपियों के कब्जे से 8 किलो 100 ग्राम गांजा, कीमत कीमत 1,20,000 रुपए, मोबाइल व बाइक जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट, 3(5) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।
एसडीएम उमेश साहू ने खाद दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया