बेमेतरा. जिला बेमेतरा में बालिका आश्रम एवं छात्रावासों की सुरक्षा हेतु महिला नगर सैनिकों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।
जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नगर सेना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 09 अगस्त 2025 को आयोजित भर्ती चयन प्रक्रिया के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची विभागीय वेबसाइट https://www.cghgcd.gov.in तथा https://firenoc.cg.gov.in पर अपलोड कर दी गई है।
चयनित महिला नगर सैनिकों सहित पुरुष नगर सैनिक (जनरल ड्यूटी) अभ्यर्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 01 सितम्बर 2025 से 10 सितम्बर 2025 के बीच कार्यालयीन समय में ज्वाइनिंग सुनिश्चित करें। अभ्यर्थियों को अपने साथ समस्त मूल दस्तावेज़ एवं एक-एक सेट छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा।
भर्ती प्रक्रिया के तहत शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं छायाप्रति प्रस्तुत करना होगा। चिकित्सकीय परीक्षण एवं पुलिस चरित्र सत्यापन अनिवार्य है। यदि इनमें अयोग्य पाए जाते हैं तो सेवा से पृथक कर दिया जाएगा। इस संबंध में जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चयनित सभी अभ्यर्थियों को समय सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से जॉइनिंग करनी होगी, अन्यथा उनकी उम्मीदवारी निरस्त मानी जाएगी।