अम्बिकापुर. नगर पालिका निगम, अम्बिकापुर के आयुक्त द्वारा यह सूचित किया जाता है कि स्थानीय शासन विभाग के निर्देशानुसार आगामी 27 अगस्त 2025 (बुधवार) को मनाए जाने वाले गणेश चतुर्थी पर्व के अवसर पर नगर क्षेत्र अंतर्गत सभी पशुवध गृह बंद रहेंगे।
साथ ही, मांस, मछली, बकरा, बकरी, मुर्गा, मुर्गी आदि का वध एवं विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। यह निर्णय धार्मिक भावनाओं एवं सामाजिक सौहार्द्र को दृष्टिगत रखते हुए लिया गया है।
अतः समस्त संबंधित व्यापारियों से आग्रह है कि उपरोक्त दिनांक को किसी भी प्रकार का पशु वध अथवा मांस विक्रय न करें, अन्यथा संबंधित के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।सभी नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की जाती है।