मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

क्योंकि सास भी…हिट हो रहा तुलसी का मोनोलॉग, मिहिर की इस बात पर दिया इमोशनल जवाब

On: August 25, 2025
Follow Us:
KSBKBT 2

KSBKBT 2: एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने हाल में टीवी पर वापसी की है। पूर्व में पापुलर रहे सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी’के नए वर्जन में एक्ट्रेस टीवी के सबसे पॉपुलर तुलसी के किरदार में नजर आ रही हैं। उनका ये पुराना अवतार ऑडियंस के बीच फिर से लोकप्रिय हो रहा है।

अमर उपाध्याय के साथ जोड़ी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। अब इस बीच तुलसी का एक मोनोलॉग वायरल हो रहा है। वैसे अभी तक इस तरह के मोनोलॉग बोलकर अनुपमा (Anupama) ने ऑडियंस के बीच अपनी अलग जगह बनाई थी। लेकिन अब तुलसी का किरदार भी मोनोलॉग से फिर से हिट हो रहा है।

तुलसी के मोनोलॉग की शुरुआत तब होती है जब तुलसी बिना मिहिर को बताए 10 लाख रूपए खर्च कर देती है। इस पर मिहिर कहते हैं, ‘तुमने मेरी मर्जी के बिना 10 लाख खर्च कर दिए’।

इस पर तुलसी का किरदार हर महिला के दिल को छू जाता है। वो कहती हैं, “मेरे पैसे? अच्छा? घर हमारा, बच्चे हमारे,पैसे तुम्हारे? शादी सिर्फ 4 फेरों से ही तो आई थी, तबसे अब तक सबके पीछे भागती हूं, पूछती ही तो रहती हूं।’

आगे तुलसी, मिहिर से पूछती हैं कि क्या उन्होंने कभी उनसे इजाजत ली जब महंगी कार खरीदी या दोस्तों को गिफ्ट दिए?

तुलसी आगे कहती है,“38 साल से तुम्हारा घर चला रही हूं, सैलरी देते हो मुझे? सैलरी क्या छुट्टी तक नहीं मिलती। तुम छुट्टी लेते हो,बच्चे छुट्टी लेते हैं,घर के नौकर छुट्टी लेते हैं… 38 साल में मैंने क्या कभी छुट्टी ली?”

तुलसी कहती हैं कि उन्हें अपने अकाउंट नंबर तक का पता नहीं, जबकि पूरा घर उसने ही संभाला है। तुलसी अंत में कहती हैं, “जिंदगी भर औरत को सिर्फ स्त्रीधर्म सिखाया जाता है, स्त्रीधन की बात नहीं होती। तो मान लो ये 10 लाख रुपये मेरा स्त्रीधन था।”

इधर, सोशल मीडिया यूजर्स इस मोनोलॉग को एक आम औरत की कहानी बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कितनी आसानी से इतनी बड़ी बात कह दी। वहीं अन्य ने लिखा, यही होता आया है औरतों के साथ।

KSBKBT: टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में 25 साल बाद ये सीन किया गया रीक्रिएट, हंसी छूटी

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।