iPhone 17 Series : Apple की नई iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग में महज एक हफ्ते से भी कम समय बचा है, लेकिन इस घोषणा से ठीक पहले ही इस सीरीज के सभी मॉडल्स की संभावित कीमतें सामने आ गई हैं।
रिपोर्ट के अनुसारइस बार भी कीमतों में बढ़ोतरी होने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि एक नई रिपोर्ट में इसकी जानकारी सामने आई है।
ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि ज्यादातर मॉडल पिछले साल वाले ही रहेंगे, सिर्फ एक वेरिएंट ही महंगा हो सकता है।
iPhone 17 की संभावित कीमत
ताजा रिपोर्ट्स से पता चलता है कि बेस iPhone 17 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर हो सकती है, जो पिछले मॉडल के ही समान है। वहीं इस बार आ रहे नए iPhone 17 Air थोड़ा महंगा यानी 899 डॉलर और 949 डॉलर के बीच लॉन्च हो सकता है।
गौरतलब है कि बीते साल iPhone 16 Plus को 899 डॉलर में लॉन्च किया था। हालांकि इस बार iPhone 17 Pro की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है और ये 100 डॉलर तक महंगा हो सकता है।

यानी इसकी शुरुआती कीमत 1,099 डॉलर हो सकती है। जबकि iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,199 डॉलर ही रहने की संभावना है।
iPhone 17 Series की भारत में कीमत कितनी होगी?
भारत में अगर Apple अपने पिछले प्राइस पैटर्न को फॉलो करता है तो यह iPhone 16 सीरीज से बहुत अलग नहीं होगा। iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये थी, जबकि Plus वैरिएंट की कीमत 89,900 रुपये थी।
वहीं 16 प्रो और प्रो मैक्स को क्रमशः 1,19,900 रुपये और 1,44,900 रुपये थी, में लॉन्च किया गया था।
Samsung Galaxy S25 Ultra पर मिल रहा Big Discount Offer! जानें इस Deal के बारे में
ताजा रिपोर्ट के अनुसार iPhone 17 भी लगभग 79,900 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है, जबकि प्रो मैक्स की कीमत 1,44,900 रुपये हो सकती है।
जबकि iPhone 17 Air की कीमत 89,900 रुपये या उससे कुछ ज्यादा हो सकती है। वहीं, iPhone 17 Pro की कीमत 100 डॉलर तक बढ़ सकती है जिसके बाद बेस वेरिएंट की कीमत 1,30,000 रुपये के लगभग हो सकती है।
ONEPLUS PAD 3: वनप्लस का दमदार व Cool टैबलेट लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स,