Galaxy Tab S11 सीरीज : टेक कंपनी Samsung ने लेटेस्ट Galaxy इवेंट में Galaxy Tab S11 सीरीज को ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च कर दिया है।
इस लेटेस्ट टैबलेट लाइनअप में दो मॉडल Samsung Galaxy Tab S11 और Galaxy Tab S11 Ultra शामिल है। दोनों टैबलेट्स MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट से लैस हैं, जिन्हें 512GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।
ये Android 16 बेस्ड One UI 8 पर चलते हैं। Samsung Galaxy Tab S11 सीरीज में 120Hz AMOLED स्क्रीन और नए फीचर्स के साथ अपडेटेड DeX सॉफ्टवेयर भी दिया गया है।
Samsung Galaxy Tab S11 Series Rate
Samsung Galaxy Tab S11 (Wi-Fi) की कीमत अमेरिका में $800 (लगभग 70,400 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें 12GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट, 256GB और 512GB कॉन्फिगरेशन में भी उपलब्ध है।
वहीं, Samsung Galaxy Tab S11 Ultra (Wi-Fi) की कीमत $1,200 (लगभग 1,05,740 रुपये) और $1,320 (लगभग 1,16,300 रुपये) है, और यह 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट्स के लिए है। इसका 1TB कॉन्फिगरेशन $1,620 (लगभग 1,42,760 रुपये) में उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy Tab S11 सीरीज की इंडिया प्राइसिंग की जानकारी सामने नहीं आई है। दोनों टैबलेट्स प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शन्स में आते हैं।
कंपनी Galaxy Tab S11 सीरीज की खरीद पर Goodnotes, Clip Studio और दूसरे सब्सक्रिप्शन्स फ्री में दे रही है।
बता दें कि Samsung Galaxy Tab S11 और Galaxy Tab S11 Ultra Android 16 बेस्ड One UI 8 पर चलते हैं। कंपनी ने वादा किया है कि इन टैबलेट को सात साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे।
New GST Rate: नई टैक्स दरों के बाद ये बाइक्स होंगी सस्ती, Pulser, KTM पर पड़ेगा असर
Galaxy Tab S11 और Tab S11 Ultra में क्रमशः 11-इंच और 14.6-इंच Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है। ये दोनों स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,600nits पीक ब्राइटनेस और एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग ऑप्शन के साथ आती हैं।
कंपनी के अनुसार, Galaxy Tab S11 सीरीज 3nm MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट से लैस है। इसमें 12GB RAM और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है।
इन लेटेस्ट टैबलेट्स में कई AI फीचर्स भी मिलेंगे, जैसे Google का सर्किल टू सर्च और Gemini। यूजर्स Galaxy AI सूट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें स्केच टू इमेज, नोट असिस्ट, ड्राइंग असिस्ट और दूसरे फीचर्स शामिल हैं।
Samsung Galaxy Tab S11 और Galaxy Tab S11 Ultra में नया डेस्कटॉप एक्सपीरियंस भी मिलेगा, जो Android 16 पर बेस्ड है।
नया Samsung DeX होम स्क्रीन शॉर्टकट, मल्टीपल वर्कस्पेसेज और एक्सटर्नल मॉनिटर सपोर्ट आदि सुविधाओं के साथ आता है।
Galaxy Tab S11 Series Camera
इस टैबलेट के कैमरे की बात करें तो Galaxy Tab S11 Ultra में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 13-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड शूटर शामिल हैं।
Galaxy Tab S11 में 13-मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा है। दोनों टैबलेट्स में 12-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेल्फी कैमरे दिए गए हैं।
डाइमेंशन्स पर गौर करें तो Galaxy Tab S11 की थिकनेस 5.5mm है और इसका वजन 469g है। वहीं Galaxy Tab S11 Ultra और भी पतला है, जिसकी थिकनेस सिर्फ 5.1mm है और वजन 692g है।
Galaxy Tab S11 और Tab S11 Ultra में कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के तौर पर Wi-Fi 7 तक का सपोर्ट, Bluetooth, GPS और चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए USB Type-C पोर्ट मिलता है।
वहीं इन टैबलेट्स में क्रमशः 8,400mAh और 11,600mAh बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को करती हैं।