Jio VoNR Service Live : रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने यूजर्स को बेहतर सुविधा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। यूजर्स को कॉलिंग में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए टेलीकॉम कंपनी ने देशभर में Voice over New Radio (VoNR) लाइव कर दिया है।
जियो की यह सर्विस अपने होमग्रोन 5G स्टैंडअलोन कोर पर चल रही है। इसे लेकर टेलीकॉम कंपनी जियो का दावा है कि इस सर्विस से हर कम्पैटिबल जियो 5G फोन मिनी स्टूडियो में बदल जाएगा। इससे यूजर्स को अल्ट्रा-क्लीयर वॉइस कॉल का एक्सपीरियंस मिलेगा। वहीं किसी भी फॉलबैक की जरूरत नहीं पड़ेगी।
क्या है VoNR Service?
VoNR यानी Voice over New Radio पारंपरिक फॉलबैक सिस्टम (जैसे VoLTE) की जगह लेता है और पूरी तरह 5G-नेटिव वॉइस कॉल्स ऑफर करेगा। इससे कॉल सेटअप का समय पहले से कम हो जाएगा।

इस Service के आने से कॉल ड्रॉप्स और पैकेट लॉस में भी कमी आएगी। Jio का यह भी कहना है कि इससे यूजर्स के फोन की बैटरी की भी बचत होगी। इसके साथ ही कॉल रूटिंग और नेटवर्क एफिशिएंसी बेहतर होगी।
देशभर में शुरू हुई Jio की नई सर्विस
Jio VoNR सर्विस सिर्फ एक फीचर नहीं है बल्कि यह कंपनी की स्ट्रेटजिक मूव भी है। मोबाइल कंपनी इसे अपने इन-हाउस 5G SA कोर और IMS-एन्हांस्ड VoNR इंफ्रास्ट्रक्चर का यूज करके टेक्नोलॉजी इंडिपेंडेंस की ओर बढ़ रही है।
Jio के देशभर में 500 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। यह सर्विस न सर्फ कॉल क्वालिटी को बेहतर करेगा बल्कि सॉवरेन टेलीकॉम सिस्टम्स तैयार करने में Jio को मदद करेगा।
इसके साथ ही कंपनी आगे चलकर टेलीकॉम मार्केट में अपनी 5G टेक्नोलॉजी को ग्लोबल मार्केट में एक्सपोर्ट करने में भी मदद मिलेगी।
VoNR के क्या है फायदे?
- कॉल क्वालिटी: VoNR सर्विस के शुरू होने से Jio यूजर्स को बेहतर कॉल क्वालिटी के साथ शार्प वाइस और स्मूद कनेक्शन मिलता है। इसके साथ ही कॉल ड्रॉप कम होगा।
- स्पीड: Jio का कहना है इस सर्विस से कॉल्स तेजी से कनेक्ट होंगी, क्योंकि VoNR प्रोटोकॉल लो-लेटेंसी पर काम करने के लिए डिजाइन किया गया है।
- बैटरी एफिशिएंसी: 5G नेटिव कॉल्स फोन की बैटरी भी कम खर्च होगी।
Apple का आज बड़ा इवेंट ‘Awe dropping’, iPhone 17 Series को लेकर बढ़ा क्रेज