महासमुंद. शासकीय बालक प्राथमिक शाला तुमगांव में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जीवनशैली की आदत विकसित करने के उद्देश्य से साबुन बैंक की स्थापना की गई। इस पहल का नेतृत्व विद्यालय के शिक्षक जितेंद्र कुमार साहू ने किया। इस कार्यक्रम को संस्था प्रमुख संगीता रात्रे ने दीप प्रज्ज्वलित कर साबुन बैंक का उद्घाटन किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि बच्चों में स्वच्छता की आदत डालना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और इस दिशा में शिक्षक साहू के प्रयास सराहनीय है।
साबुन बैंक के माध्यम से बच्चों को नियमित रूप से हाथ धोने की आदत डालने, संक्रमण से बचाव तथा स्वच्छता के महत्व को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। इस नेक कार्य में विद्यालय के शिक्षकों, पालकों, विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) के सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाते हुए स्वेच्छा से साबुन का दान किया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने संकल्प लिया कि स्वच्छता को केवल विद्यालय तक सीमित न रखकर इसे समाज में भी जागरूकता के रूप में फैलाया जाएगा। जितेंद्र कुमार साहू ने कहा कि साबुन बैंक केवल एक संग्रहण स्थान नहीं, बल्कि बच्चों में स्वच्छ आदतों का संस्कार देने का माध्यम है। स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन की नींव है और इस दिशा में सभी का सहयोग सराहनीय है। यह पहल बच्चों के बीच स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था प्रमुख संगीता रात्रे, शिक्षक जितेन्द्र कुमार साहू, शिक्षादान शिक्षक प्रभा कोसले, विमला बांधे, ममता विश्वकर्मा, कुसमा कुर्रे, रेवती पटेल, लुकेश्वरी धीवर, भागबती यादव आदि उपस्थित रहे।