मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं अंगीकार अभियान का राज्य स्तरीय शुभारंभ

On: September 18, 2025
Follow Us:
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना तथा अंगीकार 2025 अभियान महासमुंद

महासमुंद. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना तथा अंगीकार 2025 अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) और लोक कल्याण मेला का राज्य स्तरीय शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रदेशभर से जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण वर्चुअली जुड़े। जिसमें नगर पालिका महासमुंद में आयोजित कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, बास्केटबॉल संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप चंद्राकर, पार्षद धनेश्वरी सोनवानी, पूर्व पार्षद महेंद्र सिक्का, राजू चंद्राकर सहित स्थानीय प्रतिनिधि, नगरपालिका सीएमओ अशोक सलामे एवं स्वच्छताग्राही जुड़े थे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और आवासीय सुरक्षा वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है। स्वच्छता ही सेवा अभियान से लोगों में स्वच्छ वातावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, वहीं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) से प्रत्येक परिवार को पक्के घर की सुविधा मिलेगी, जो सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम है। कार्यक्रम के दौरान जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत हितग्राहियों का गृह प्रवेश हुआ। हितग्राहियों को सांकेतिक गृह प्रवेश की चाबी जनप्रतिनिधियों द्वारा सौंपी गई। इसमें सरायपाली से महेश प्रधान, बसना से सुल्ताना बानो, महासमुंद से लालाराम साहू, शकुंतला साहू, तुमगांव से हेमलाल, पिथौरा से पुनीतराम यादव एवं बागबाहरा से अली शामिल है।

इस अवसर पर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि और संकल्प से प्रारंभ की गई इस योजना का उद्देश्य उन छोटे व्यवसायियों को सशक्त बनाना है, जिन्हें बैंकों और वित्तीय संस्थानों से ऋण प्राप्त करने में कठिनाई आती थी। यह योजना न केवल आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम है, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सशक्त कदम है। स्वनिधि योजना से जुड़कर अब डिजिटल लेन-देन की ओर बढ़ेंगे, शासकीय योजनाओं का लाभ उठाएंगे और अपने व्यवसाय को और आगे बढ़ा पाएंगे। पीएम आवास योजना ने न केवल लोगों को छत उपलब्ध कराई है, बल्कि उनके आत्मसम्मान को भी ऊंचाई दी है। आज ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लाखों परिवार इस योजना से लाभान्वित हुए है। उन्होंने सभी हितग्राहियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी ने कहा कि इस योजना के माध्यम से हर गरीब के सिर पर अपनी छत का सपना साकार हो रहा है। इससे सामाजिक समानता, आर्थिक सशक्तिकरण और जीवन स्तर में सुधार का मार्ग प्रशस्त किया है। जिले में हुए इस वर्चुअल आयोजन से हितग्राहियों में विशेष उत्साह और खुशी का माहौल देखा गया। नागरिकों ने सरकार की योजनाओं के प्रति आभार जताया।

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।