मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

iPhone 17 का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा, Apple Store के सामने लगी सुबह से लंबी लाइन

On: September 19, 2025
Follow Us:
iPhone 17

भारत में इन दिनों iPhone 17 की चर्चा खूब चल रही है। वैसे भी आईफोन का क्रेज देश में हमेशा से ही देखने को मिलता रहा है। इस साल नई iPhone सीरीज के तहत लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज के मॉडल्स के लिए सेल 19 सितंबर 2025 से शुरू हो रही है, इसकेचलते कंपनी के ऑफलाइन स्टोर्स पर लोग सुबह से ही लाइनों में लग गए हैं।

दिल्ली और मुंबई में Apple Store के सामने फैन्स का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। Apple iPhone 17 सीरीज में तीन नए मॉडल्स- iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं। इन फोन्स के अलावा कंपनी स्लिम फॉर्म फैक्टर वाला iPhone Air भी लेकर आई है। इन डिवाइसेज के लिए ग्राहकों को आज से डिलीवरी मिलने लगेंगी। इस साल Apple ने हार्डवेयर के अलावा कई सॉफ्टवेयर संबंधी अपग्रेड्स भी ऑफर किए हैं।

मुंबई में Apple BKC ऑफिस के सामने लाइन में लगे एक कस्टमर ने बताया, ‘मैं हर साल अहमदाबाद से आता हूं और सुबह के पांच बजे से लाइन में लगा हूं।’ वहीं एक अन्य यूजर ने कहा है कि ऑनलाइन रिव्यूज अच्छे हैं लेकिन पता नहीं है कि स्टॉक खत्म होने से पहले आईफोन मिलेगा या नहीं। ग्राहकों की प्रतिक्रिया को देखकर लगता है कि एक बार फिर iPhone का बुखार ग्राहकों पर चढ़ेगा।

ठीक इसी तरह, दिल्ली में Apple के साकेत स्टोर में भी सुबह से ही लंबी लाइनें लग गई हैं। सैकड़ों यूजर्स अपनी बारी आने और लेटेस्ट iPhone 17 मॉडल्स को एक्सपीरियंस करने का इंतजार कर रहे हैं।

Sale में मिलेगा खास ऑफर्स का फायदा Apple की ओर से Sale के पहले दिन की कई ऑफर्स का फायदा भी ग्राहकों को दिया जा रहा है। कस्टमर American Express, Axis Bank और ICICI Bank के कार्ड्स की मदद से पेमेंट करते हैं तो 10 हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है।

वहीं ‘Apple ट्रेड इन’ ऑफर के साथ पुराना एलिजिबल डिवाइस एक्सचेंज करने की स्थिति में 64,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है।

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।