मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

KSBKBT 2 Spoiler Alert : परी की ऐसी हरकत, हैरान हुए मिहिर और तुलसी, अजय का परिवार हुआ गिरफ्तार

On: September 19, 2025
Follow Us:
KSBKBT 2 Spoiler Alert

स्टार प्लस के पापुलर सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 (KSBKBT 2)) में अबतक दिखाया गया कि कि परी ने झूठ बोलकर अजय और उसके परिवार को फंसा दिया। इसके चलते नोयोना और परी का पूरा परिवार उस परिवार से बहुत नाराज है। परी उसका घर छोड़कर आती है। इधर अजय नोयोना से कहता है कि वह एक बार परी के परिवार को उससे मिलाएं। इसके बाद अजय और उसके माता-पिता मिहिर के घर उनसे मुलाकात करने जाते हैं।

इमोशनल नजर आया अजय

परी के घर में अजय काफी इमोशनल नजर आता है। इस दौरान वह सभी से कहता है कि उसने परी पर हाथ नहीं उठाया। व परी से भी पूछता है कि उसका ये हाल किसने किया, जिस पर परी रोने का नाटक करने लगती है। अजय व उसका पूरा परिवार परी को समझाने की कोशिश करता है।

मिहिर के घर आई Police

घर में ये सब ड्रामा चल ही रहा होता है कि तभी अजय के पिता के पास फोन आता है जिससे उसे पता चलता है कि उसके घर पर Police आई थी और अजय की बहनों को गिरफ्तार करके ले गई है। यह बात वे सभी को बता ही रहे होते हैं कि तभी मिहिर के घर भी Police आ जाती है और अजय के परिवार को अरेस्ट करने लगती है।

तुलसी और मिहिर हैरान हुए

अपने घर में Police को देखकर मिहिर और तुलसी हैरान हो जाते हैं। वे परी से पूछते हैं कि क्या उसने Police को बुलाया है। जिस परी नाटक करते हुए कहती है कि उसने Police को नहीं बुलाया है। हालांकि, परी ने अपनी दोस्तों के जरिए ही अजय के परिवार के खिलाफ शिकायत की होती है। परी, अजय की मां से कहने लगती है कि उनके दामाद जेल में अकेले हैं, अब वे लोग भी जाएं। ऐसी बात सुनने के बाद अजय की मां भी बेहद हैरान रह जाती है।

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।