BSNL 5G : सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने 5जी सर्विस लॉन्च करने के पूर्व एक बड़ी पहल की है। लोगों के लिए BSNL का नया सिम कार्ड लेना और मोबाइल नंबर रिचार्ज करवाना बेहद आसान हो जाएगा।
देशभर के जल्द ही डाकघर यानी पोस्ट ऑफिस में यह सुविधा शुरू होगी। इसके लिए BSNL और Post Office के बीच समझौता हुआ है, जिससे मोबाइल कनेक्टिविटी को और मजबूत बनाया जाएगा। इस कदम का लाभ खासतौर पर दूरस्थ के इलाकों में रहने वाले लोगों को मिलेगा, जहां अभी तक BSNL की पहुंच सीमित है।
पोस्ट ऑफिस में बिकेंगे सिम व रिचार्ज
देश के करीब 1.65 लाख से ज्यादा डाकघर का नेटवर्क गांव, कस्बों और शहरों तक फैला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन डाकघरों के जरिए अब BSNL के सिम कार्ड और रिचार्ज प्लान बेचे जाएंगे। फिलहाल BSNL ग्राहकों को सिम अपग्रेड कराने के लिए प्रायः BSNL ऑफिस तक जाना पड़ता है, जबकि जियो और एयरटेल जैसी निजी कंपनियां छोटी-छोटी दुकानों से ही ये सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं, अब पोस्ट ऑफिस नेटवर्क के जरिए BSNL इस कमी को दूर कर सकेगा।
पोस्ट ऑफिस बन जाएंगे पॉइंट ऑफ सेल (PoS)
पोस्ट ऑफिस को BSNL के पॉइंट ऑफ सेल की तरह इस्तेमाल किया जाएगा। इसका मतलब है कि वहां जाकर ग्राहक आसानी से नया सिम ले सकेंगे और मोबाइल रिचार्ज भी करा सकेगें। ग्रामीण इलाकों में जहां पोस्ट ऑफिस लोगों के लिए कई सरकारी योजनाओं का मुख्य केंद्र होते हैं, वहीं अब BSNL की सुविधा भी मौजूद होगी। इससे कंपनी को नए ग्राहक जोड़ने और अपनी सेवाओं का विस्तार करने में मदद मिलेगी।
BSNL 5G लॉन्च की हो रही तैयारी
सरकारी टेलीकॉम कंपनी 5G सर्विस को लेकर भी तेजी से काम कर रही है। ऐसी संभावना है कि दिसंबर तक दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में BSNL 5G की शुरुआत हो जाएगी। इसकी खास बात यह है कि BSNL का 5G नेटवर्क पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित होगा। लेकिन प्रोजेक्ट में देरी के चलते कंपनी को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, नेटवर्क क्वालिटी कमजोर होने की वजह से BSNL लगातार ग्राहकों को खोता जा रहा है और यूजर्स जियो व एयरटेल जैसी निजी कंपनियों की ओर रुख कर रहे हैं।