महासमुंद. पिथौरा पुलिस ने चाकू लेकर घूम रहे एक युवक पर कार्रवाई की है। पुलिस न बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद शहीद भगत सिंह खेल मैदान पहुंचकर एक युवक को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ में उसने अपना नाम कमलेश चौहान पिता रामधारी चौहान (25 साल) निवासी ग्राम कौहाकुडा थाना पिथौरा होना बताया। युवक से अवैध रूप से गुप्तीनुमा धारदार चाकू रखने के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने कमर के पीछे छुपाकर रखे एक स्टील का गुप्तीनुमा धारदार चाकू म्यान सहित पेश किया। मामले में चाकू को जब्त कर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचनामें लिया है।