देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Jio के पास लगभग 50 करोड़ यूज़र बेस है। Reliance Jio अपने कस्टमर की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई तरह के रिचार्ज प्लान्स लेकर आती है। यूजर्स की सुविधा के लिए कंपनी ने अपने प्लान्स को अलग-अलग श्रेणियों में बांट रखा है। वैसे जबसे टेलीकॉम कंपनियों ने रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़ाए हैं, उसके बादसे लोगों के लिए हर महीने रिचार्ज कराना थोड़ा मुश्किल हो गया है। इस समस्या का हल निकालते हुए Jio ने अपने पोर्टफोलियो में लंबी वैलिडिटी वाले कई किफायती रिचार्ज प्लान्स भी जोड़ दिए हैं।
Jio के रिचार्ज ऑप्शंस में यूजर्स को 28 दिन से लेकर 56 दिन, 70 दिन, 72 दिन, 84 दिन, 90 दिन, 98 दिन के साथ-साथ 200 दिन और पूरे 365 दिन तक की वैलिडिटी वाले कई शानदार प्लान्स मिल जाएंगे। इन सभी प्लान्स में कंपनी ग्राहकों को कई सारे बेनिफिट्स देती है। इन्हीं में से एक खास प्लान 336 दिन की वैलिडिटी वाला है। Jio के पास ऐसे दो प्लान्स मौजूद हैं, जिनकी वैलिडिटी 11 महीने यानी 336 दिनों की है। आइए इनप्लान्स के बारे में जानते हैं।
Jio का 1748 रुपए का प्लान
Jio का पहला 336 दिन वाला प्लान 1748 रुपये का आता है। यह एक सस्ता सालाना प्लान है, जिसमें ग्राहकों को लगभग 11 महीनों की वैलिडिटी मिलती है। अगर आप हर महीने रिचार्ज के झंझट से बचना चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
इस प्लान में कंपनी यूजर्स को पूरी वैलिडिटी के लिए Unlimited Calling देती है। यानी आप किसी भी नेटवर्क पर बिना रुकावट कॉल कर सकते हैं। साथ ही इसमें 3600 फ्री SMS भी शामिल हैं। लेकिन ध्यान देने वाली बात है कि 1748 रुपये का यब प्लान केवल वॉइस-ओनली प्लान है। यानी इसमें डेटा की सुविधा नहीं मिलती। हालांकि, कॉलिंग और SMS के साथ इसमें JioTV और JioCloud स्टोरेज का फ्री एक्सेस भी मिलता है।
Jio का 895 रुपए का प्लान
Jio के पोर्टफोलियो में एक और 336 दिन वाला प्लान है यह प्लान कंपनी 895 रुपये में ऑफर करती है। इस पैक में भी ग्राहकों को 336 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ हर महीने 50 SMS भी दिए जाते हैं। लेकिन यह सस्ता प्लान सिर्फ Jio फोन और Jio फोन प्राइमा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यानी अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप इस रिचार्ज का लाभ नहीं उठा पाएंगे।