महासमुंद. चाकू लहराकर लोगों को डराने धमकाने के मामले में सिटी कोतवाली में एक युवक के विरूद्ध जुर्म दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मुखबीर के सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति संजय गार्डन के सामने मेन रोड महासमुंद में एक धारदार चाकू को लहरा कर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने निखिल जलक्षत्री पिता पंचम जलक्षत्री (19 वर्ष) नयापारा वार्ड नं 7 शिव चौक महासमुंद के कब्जे एक चाकू बरामद किया गया। मामले में आरोपी युवक के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।










